Select Language

Search Here

पेन ड्राइव में पासवर्ड कैसे लगाये (How To Make Pen Drive Password Protected)

दोस्तों क्या आपको पता है की आपकी पेन ड्राइव को पासवर्ड प्रोक्टेक्टेड कैसे करे अगर नहीं तो मैं आज आपको बताऊंगा की आप बिना किसी सॉफ्टवेयर के अपनी पेन ड्राइव को कैसे सुरक्षित कर सकते है बस आपको कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो करना होगा।  जिनको फॉलो करने के बाद आप अपनी पेन ड्राइव को पासवर्ड बना पाएंगे। आप अपनी पेन ड्राइव में इम्पोर्टेन्ट डाटा सुरक्षित रखते है। और आप कहते है की आपकी इम्पोर्टेन्ट जानकारी को कोई चोरी ना कर पाए तो इसके लिए आपको आपने कंप्यूटर में उपस्थित Bitlocker प्रोग्राम का प्रयोग करना होगा जिसे आप बहुत आसानी से कर सकते है। 

१. सबसे पहले आप अपनी पेन ड्राइव को कंप्यूटर में कनेक्ट करके उसे पूरी तरह स्केन कर ले। 
२. फिर Right Click करके Turn on Bitlocker ऑप्शन पर click करे। क्लिक करने के बाद एक विंडो खुलेगी और विंडो खुलकर खुद ही बंद हो जायेगी। उसके बाद प्रोग्राम स्टार्ट होगा। 
३. अब आपको दो ऑप्शन मिलिगे जिसमे आपको पेन ड्राइव को लॉक करने के लिए कुछ ऑप्शन आयेगे।  इन ऑप्शन में से आपको Use a Password to Unlock the Drive पर क्लिक करना होगा। 
४. फिर पासवर्ड सेट करके Next पर टैप करे। इसके बाद विंडो ओपन होगी जिसमे Bitlocker Recovery Key को Save कर लीजिये। 
५. फिर आपसे दो जगह पूछी जायगी। जहाँ पर आपके इस Recovery Key को Save करना चाहते है। अब आपको जहाँ भी आपको अपनी Recovery Key सेव करनी है उसे सेलेक्ट करके सेव कर ले। ये recovery key की आवश्यकता आपको तब होगी जब आप अपनी पेन ड्राइव का पासवर्ड भूल जायगे। 
६. फिर एक और विंडो ओपन होगी जिसमे आपको Next पर क्लिक करते रहना है जब तक की Start Encrypting ऑप्शन ना आ जाये। 
७. Eneryption ख़तम होने के बाद आपने पेन ड्राइव को कंप्यूटर से डिसकनेक्ट कर दे और फिर पेन ड्राइव को दोबारा कनेक्ट करे अब आपको पेन ड्राइव पासवर्ड माँगेगी। इस पासवर्ड में आप वो पासवर्ड इनपुट करे जो आपने सेट किया है। पासवर्ड इनपुट करने के बाद आपकी पेन ड्राइव ओपन हो जायगी। 

इस तरह आप अपनी पेन ड्राइव में पासवर्ड सेट करके पानी इम्पोर्टेन्ट जानकारी सुरक्षित रख रखते है। 

3 comments:

  1. Thank you so much for sharing this great article I read your article i like it very much your article made me comment i should praise you very good
    i like your Website Receiver Option Software
    Receiver Software

    ReplyDelete
  2. Your post is outstanding! thanks for such a post. Keep it up with good work. You can also check our blog :
    Custom pen drive

    ReplyDelete

Menu Bar

Website Visiters

Join Knowledge Word Community

Get Knowledge Word On Mobile

Get Knowledge Word On Mobile
Scan This Code By Your Mobile and Get Letest Notifications of Knowledge Word