Select Language

Search Here

फेसबुक अकाउंट को कही से भी रिमोटली कैसे लॉगआउट करे (How to Log Out Facebook Account Remotely)

how to log out my account remotely, logout facebook account from other device.
आज मैं आपको बतऊँगा की यदि आप ने आपन फेसबुक अकाउंट किसी अन्य जगह पर लोग इन किया है और आप उसे लोग आउट करना भूल गए है तो भी आप आपने Facebook Account को रिमोटली लॉगआउट कर सकते है। वो कैसे चलो देखते है। 
यदि आप साइबर कैफे या आपने किसी दोस्त के लैपटॉप पर फेसबुक अककॉउंट खोलकर उसे Log Out करना भूल गए है।  तो अब आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है बल्कि आप आपने अकाउंट लो रिमोटली log out कर सकते है।  इसके लिए आपको निम्न स्टेप्स को फॉलो करना होगा -
  • सबसे पहले आप जहाँ भी हो वहाँ किसी भी डिवाइस में फेसबुक को open और आपने ID व Passowrd डालकर लॉगिन करे। 
  • जब आप लॉगिन करेगे तो आपको राईट साइड में ३ लाइन्स दिखाई देगी ये वो लाइन्स होगी जहाँ  से आप लॉगआउट करते है। उन पर क्लिक करे और सेटिंग पर जाये। 
  • सेटिंग में जाने के बाद आपके सामने कई सारे Option मिलेंगे जिनमे आपको General पर क्लिक करके Security Tab में जाना होगा। 
 how to log out my account remotely, logout facebook account from other device., log out facebook account, logout fb account
  • Security Tab पर क्लिक करते ही आपके सामने एक penal खुलकर आ जायेगा जिसमे Where You Loged In ऑप्शन होगा। 
  • आप जब इस ऑप्शन पर क्लिक करेगे तो आपको दिखेगा की आपने कब कब और किस लोकेशन पर Facebook पर लोग इन किया है। इसमें आपको समय और लोकेशन की पूरी जानकारी मिलेगी। अगर कोई अनजाने में आपके Facebook को login करेगा तो आपको उसका पता भी बहुत ही आसानी से चल जायेगा। 
how to log out my account remotely, logout facebook account from other device. 
  • अब आपको सिर्फ एंड एक्टिविटी (And Activity) पर क्लिक करना है। इस पर क्लिक करते ही आप वहाँ से लोग आउट हो जायेगे। 
इस तरह से आप आपने फेसबुक अकाउंट को रिमोटली भी लोग आउट कर सकते है।

No comments:

Post a Comment

Menu Bar

Website Visiters

Join Knowledge Word Community

Get Knowledge Word On Mobile

Get Knowledge Word On Mobile
Scan This Code By Your Mobile and Get Letest Notifications of Knowledge Word