Select Language

Search Here

पेन ड्राइव - (About Pen Drive)

पेन ड्राइव के बारे में सभी जानते है। सन 2000 में IBM और ट्रेक के द्वारा बनायी गयी थम्ब ड्राइव बहुत ही फेमस हुई थी। ये एक बहुत ही अदभुत गैजेट था। इस थम्ब ड्राइव के आ जाने के बाद 1970 के प्रचलित फ्लॉपी ड्राइव  प्रचलन से बाहर हो गयी थी। अब फ्लॉपी की जगह थम्ब ड्राइव ने ले ली थी। दुनिया की पहली थम्ब ड्राइव 8 mb स्टोरेज से आरम्भ हुई थी।जो IBM कम्पनी के द्वारा बनायी गयी थी। लेकिन आज 4 GB, 8 GB, 16 GB, 32 GB और 512 GB में भी पेन ड्राइव उपलब्ध है। इन पेन ड्राइव की बनावट और स्टोरेज के कारण इनके अधिक उपयोग के रस्ते खुल गये है। 

No comments:

Post a Comment

Menu Bar

Website Visiters

Join Knowledge Word Community

Get Knowledge Word On Mobile

Get Knowledge Word On Mobile
Scan This Code By Your Mobile and Get Letest Notifications of Knowledge Word