Select Language

Search Here

सिन्धु नदी का भोगोलिक स्वरुप - Geographical System of Indus River

अगर आप भारत और पाकिस्तान के बीच बहने वाली सिन्धु नदी के बारे में नहीं जानते तो आज हम सिन्धु नदी के बारे में जानेगे सिन्धु नदी तिब्बत, भारत, और पाकिस्तान से होकर बहने वाली नदी है इस नदी का उद्गम स्थान तिब्बत में कैलाश- मानसरोवर (कैलाश चोटी) के पास संगे और गर नदियों का संगम स्थान है जहा से इस नदी की उत्पत्ति होती है सिन्धु नदी तिब्बत, जम्मू और कश्मीर, बलूचिस्तान , पाकिस्तान, से होकर बहती है लद्दाख में सिन्धु नदी को लायन रिवर (Lion River) के नाम से भी जानते है ये नदी कुल 9.60 लाख वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में बहती है जिसमे से 1.18 लाख किलोमीटर क्षेत्र भारत में आता है सतलज , व्यास, रावी, चिनाव, झेलम , सिंगी, जास्कर, गरवंग चू, स्यांग शिगार और निलगित आदि इसकी सहायक नदिया है सिंध नदी के किनारे बसने वाले अधिकतर शहर पाकिस्तान में है जेसे - सखुर, हेदराबाद, डेरागाजिखान, डेरास्माइलखान आदि सभी शहर पाकिस्तान के है जोकि सिन्धु नदी के किनारे बसे है ये नदी पाकिस्तान के कराची शहर से होती हुई अगर सागर में गिरती है जहा इस नदी का अन्त हो जाता है.

सिन्धु नदी का भोगोलिक स्वरुप विडियो देखने के लिये यहाँ क्लिक करे

No comments:

Post a Comment

Menu Bar

Website Visiters

Join Knowledge Word Community

Get Knowledge Word On Mobile

Get Knowledge Word On Mobile
Scan This Code By Your Mobile and Get Letest Notifications of Knowledge Word