Select Language

Search Here

प्रोसेसर या CPU का चुनाव करते समय सावधानियां - How To Choose Best Processor for Your Computer

कंप्यूटर में CPU एक बहुत ही इम्पोर्टेंट पार्ट है और इसकी भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण होती है CPU को माइक्रोप्रोसेसर या प्रोसेसर के नाम से भी जाना जाता है कंप्यूटर में लगे सभी पार्ट्स में से CPU सबसे महंगा पार्ट है कपूर की खोज १९७१ में हुई थी तब से लेकर अब तक इसमें बहुत बदलाव हुए है अगर आप प्रोसेसर खरीद रहे है तो आपको बहुत ही ध्यान रखने की जरुरत है की जो प्रोसेसर आप खरीद रहे है वो आपके हिसाब का है भी या नहीं इसके लिए हम आपको कुछ टिप्स दे रहे है जिनको ध्यान में रखकर आप अपने लिए एक अच्छे प्रोसेसर का चुनाव कर सकते है

CPU की Clock Speed :-
प्रोसेसर की स्पीड को मेगा हर्ट्ज़ या फिर गीगा हर्ट्ज़ में मापा जाता है क्युकी किसी भी प्रोसेसर को वर्क करने के लिए clack puls की आवश्यकता होती है clock की फ्रीक्वेंसी जितनी ज्यादा होगी प्रोसेसर उतनी ही अधिक तेजी से वर्क करेगा किसी भी प्रोसेसर को एक सिंगल वर्क करने के लिए चार क्लॉक की जरुरत होती है जेसे किसी काम को 4 आदमी एक दिन में करते है लेकिन 400 आदमी उसी कम को करे तो कम कुछ ही मिनटों में पूरा हो जायेगा ऐसे ही प्रोसेसर की सीरीज के चिप cache तो एक हो सकती है लेकिन क्लॉक स्पीक अलग अलग होती है जैसे 800 MHz १२०० MHz 2.0 GHz आदि

CPU की Cache Memory:

cache मेमोरी RAM का भाग है जिसे प्रोसेसर RAM से जल्दी एक्सेस करता है सभी प्रोसेसर की cache अलग अलग होती है जब प्रोसेसर को मेन मेमोरी में रीड या राईट की जरुरत होती है तो पहले cpu पहले चेक करता है की cache मेमोरी में डाटा की कॉपी तो नहीं है यदि यहाँ पर डाटा की कॉपी होती है तो प्रोसेसर प्रोसेस को तेज कर देता हैमॉडर्नकंप्यूटर या सर्वर में कम से कम 3 cache मेमोरी होती है पहली Instruction cache मेमोरी, दूसरी डाटा cache मेमोरी और तीसरी ट्रांसलेशन lockaside buffer. प्रोसेसर खरीदते समय cache मेमोरी पर ध्यान देना चाहिए

प्रोसेसर में कोर संख्या:
कोर प्रोसेसर की काम करने की गति को बढ़ा देते है किसी प्रोसेसर में जितने अधिक कोर होगे प्रोसेसर उतेने ही तेजी से वर्क करेगा कई प्रोग्राम इसे भी है जिनको MultiCore पर ही डिजाईन किया जाता है .यदि किसी को फोटोशोप में काम करना है तो उस के लिए कवर्ड कोर या multi core प्रोएस्सर ही ठीक रहेगा और यदि केवल इन्टरनेट ही चलाना है तो आपके लिए duel core प्रोसेसर सही है .

No comments:

Post a Comment

Menu Bar

Website Visiters

Join Knowledge Word Community

Get Knowledge Word On Mobile

Get Knowledge Word On Mobile
Scan This Code By Your Mobile and Get Letest Notifications of Knowledge Word