Select Language

Search Here

लैपटॉप को ओवरहीट होने से कैसे बचाये - How To Stop Laptop Overheating

stop laptop overheating, solution of laptop overheating
आज मैं आपको लैपटॉप को ओवर हीट होने से बचने के लिए कुछ आसन उपाय बताने वाला हूँ कई बार लैपटॉप पर अधिक समय तक काम करने से आपका लैपटॉप ओवर हिटिंग का शिकार हो जाता है ऐसी स्थिति में लैपटॉप के ख़राब होने की सम्भावनाये बढ़ जाती है आइये जानते है कुछ आसान टिप्स जिनके प्रयोग से आप अपने लैपटॉप को ओवर हीट होने से बचा सकते है

टिप्स-1
कई बार आप अपने लैपटॉप को तकिये, कम्बल या बिस्तर पर रखकर काम करते है तो ऐसी स्थिति में आपका लैपटॉप ओवर हीटिंग का शिकार हो जाता है क्योकि ज्यादातर लैपटॉप कूलिंग के लिए नीचे की तरफ से हवा लेते है ऐसी स्थिति में अगर आप ने लैपटॉप को कम्बल, या बिस्तर पर रख दिया है तो लैपटॉप में प्रॉपर एयर वेंटिलेशन नहीं हो पायेगा इस समाश्या से बचने के लिए लैपटॉप को फ़्लैट सरफेस पर रखकर ही प्रयोग करना चाहिए ताकि उसमे प्रॉपर एयर वेंटिलेशन हो सके। 

टिप्स-2
यदि आपका लैपटॉप अधिक पुराना हो गया है तो ऐसी स्थिति में भी आपका लैपटॉप ओवरहीट हो सकता है ऐसी स्थिति में आप अपने लैपटॉप को ठंडा करने के लिए कूलिंग फेन का प्रयोग कर सकते है पुराने लैपटॉप को ओवर हीट होने से बचने के लिए ये एक बहुत अच्छा उपाय है कूलिंग फेन खरीदते समय इस बात का ध्यान रखे कि जो कूलिंग फेन आप खरीद रहे है वो आपके लैपटॉप की बनावट के हिसाब से फिट होना चाहिए ताकि वो आपके लैपटॉप को अच्छे से ठंडा कर सके।

टिप्स-3
लैपटॉप के CPU सेक्शन में धुल जमा हो जाने के कारण उसमे हवा पास नहीं हो पाती है जिसके कारण लैपटॉप ओवर हीटिंग का शिकार हो जाता है ऐसी स्थिति में लैपटॉप के CPU सेक्शन की सफाई 2 से 3 महीने में कराते रहना चाहिये CPU सेक्शन की सफाई Canned Air Device से करनी चाहिये CPU के फेन की सफाई करते समय इस बात का ध्यान रखे की एयर का प्रेसर ज्यादा ने हो।

टिप्स-4
यदि आप लैपटॉप के लिए कूलिंग फेन नहीं प्रयोग करना चाहते है तो आप कूलिंग मेट का प्रयोग भी कर सकते है इससे भी लैपटॉप की ओवर हीटिंग की समश्या से कुछ हद तक बचा जा सकता है।

No comments:

Post a Comment

Menu Bar

Website Visiters

Join Knowledge Word Community

Get Knowledge Word On Mobile

Get Knowledge Word On Mobile
Scan This Code By Your Mobile and Get Letest Notifications of Knowledge Word