Select Language

Search Here

Xiaomi या Mi मोबाइल कम्पनी के बारे में रोचक जानकारी - Amazing Facts About Xiaomi or Mi Mobile Company

history of xiaomi mobile, what is mi mobile, history of mi mobile, about mi mobile

शयाओमी (Xiaomi) चीन की एक बहुत ही प्रसिद्ध मोबाइल कम्पनी है एंड्राइड मोबाइल डिजाईन और डेवेलोप करती है और बेचती है जिसे भारत में Mi के नाम से भी जाना जाता है भारत में xiaomi के मोबाइल Mi, रेडमी xiaomi आदि नामो से मिलते है, ये दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी मोबाइल कम्पनी है श्याओमी चीन के आलावा दुनिया के अन्य देशो में भी अपने मोबाइल बेचती है श्याओमी को चीन का एप्पल भी कहाँ जाता है (Apple Of China) शयाओमी के मोबाइल भारत में भी बहुत प्रसिद्ध है Xiaomi स्मार्ट फ़ोन के आलावा भी अन्य प्रकार के इंस्ट्रूमेंट या उपकरण (फिटनेस ट्रेकर, एयर प्यूरीफायर, और टेबले आदि) भी बनती है, टेबले बनाने के लिए xiaomi की एक दूसरी यूनिट MIUI है, Xiaomi मोबाइल कम्पनी पर अनेक प्रकार के आरोप भी लगते रहे है जेसी के इस कम्पनी पर के आरोप लगा थी की ये कम्पनी यूजर का डाटा चोरी करके रिमोट सर्वर पर भेज देती है ये आरोप xiaomi पर एफ-सिक्योर (F-Secure जोकि एक सिक्यूरिटी सॉफ्टवेयर कम्पनी है) ने लगाया था, जिसमे ये बात कही गयी थी की xiaomi यूजर का डाटा को बिना यूजर की परमिशन के चाइना में स्थित सर्वर पर भेज देती है F-Secure ने xiaomi के रेडमी मोबाइल इसकी जाँच के लिए चुना और उस मोबाइल में कांटेक्ट और कॉल आदि की जानकारी को डाला और देखा की ये साडी जानकारी चाइना के सर्वर पर चली गयी फेले तो xiaomi ने इस बात को मानने से माना कर दिया लेकिन बाद में F-Sercure से ये बात साबित कर दी की कम्पनी डाटा को चोरी करती है तो बाद में ये कम्पनी मान गयी की हां ऐसा होता है लेकिन ऐसा तभी होता है जब रेडमी मोबाइल में क्लाउड एक्टिव होता है, भारत की नो सेना ने एक चेतावनी जरी की कि ये कम्पनी भारत के लोगो की पर्सनल जानकारी चाइना को भेज रही है ऐसी स्थिति में भारत की जासूसी हो सकती है भारत की नो सेना ने अपने अधिकारियो को चेतावनी जारी की कि वे xiaomi के मोबाइल प्रयोग ने करे इसी से साथ साथ भारत में दिल्ली उच्च न्यायालय ने xiaomi कम्पनी पर 9 दिसम्बर 2014 को FRAND के तहत भारत में चाइना से मोबाइल लाकर बेचने पर 5 फ़रवरी 2015 तक प्रतिबन्ध लगा दिया था लेकिन 16 दिसम्बर २०१५ से उसे भारत में कालकॉम चिपसेट वाले फ़ोन बेचने की अनुमति उच्च न्यायालय से मिल गयी. 
<<<<<<<इन्हें भी पढ़े>>>>>>

No comments:

Post a Comment

Menu Bar

Website Visiters

Join Knowledge Word Community

Get Knowledge Word On Mobile

Get Knowledge Word On Mobile
Scan This Code By Your Mobile and Get Letest Notifications of Knowledge Word