Select Language

Search Here

गूगल के कुछ रोचक शॉर्टकट - Amazing Shortcut of Google

आज के इस लेख में हम गूगल से जुड़े कुछ रोचक तथ्य आपको बताएंगे आजकल इंटरनेट यूजर्स प्राय हर रोज Google का यूज छोटी-छोटी जानकारी को पाने के लिए और विभिन्न कार्यों के लिए करते हैं लेकिन Google के कुछ खास शॉर्टकट के बारे में शायद आप लोगों को नहीं पता होगा आज हम इस लेख में Google के कुछ ऐसे ही शॉर्टकट के बारे में बताएंगे जिनको अगर आप यूज़ करते हैं तो उनका आप बहुत अच्छे से फायदा उठा सकते हैं Google के यह शॉर्टकट ना केवल उपयोगी है बल्कि समय भी बचाते हैं आपको ऐसे ही कुछ उपयोगी शॉर्टकट के बारे में हम यहां बता रहे हैं 
अगर आप पूरे विश्व में किसी भी देश का समय जानना हो तो Google की मदद से आप आसानी से जान सकते हैं इसके लिए आपको गूगल सर्च में जाकर केवल टाइम के बाद देश का नाम टाइप करना होता है इसके बाद उस देश का समय आपके सामने आ जाता है 

यदि आपको किसी भी देश की जनसंख्या से संबंधित जानकारी चाहिए तो आप Google के सर्च बॉक्स में पॉपुलेशन के बाद देश का नाम टाइप कर दीजिए ऐसा करने से उस देश की पॉपुलेशन से संबंधित जानकारी आपको मिल जाएगी 
Google सर्च बॉक्स में आप बड़े से बड़े कैलकुलेशन को बहुत ही आसानी से कर सकते हैं Google सर्च बॉक्स में आपको जो भी कैलकुलेट करना है उसे टाइप कर दीजिए और एन्टर दबा दीजिए उसका रिजल्ट आपके सामने कुछ ही सेकंड में आ जाएगा
Google सर्च बॉक्स में आप किसी भी देश की करेंसी के बारे में या किसी भी देश की करेंसी की तुलना किसी अन्य देश की करेंसी से आसानी से कर सकते हैं
Google के माध्यम से आप किसी भी देश के सनराइज और सनसेट के समय को आसानी से जान सकते हैं इसके लिए आप Google के सर्च बॉक्स में सूर्य उदय के लिए सनराइज के साथ देश का नाम टाइप करें और सूर्यास्त के लिए के सनसेट के साथ उस देश का नाम टाइप करें जिसके आप उसके बारे में जानकारी प्राप्त करनी है
तो यह थी Google के बारे में कुछ रोचक जानकारी उसके कुछ ऐसे शोर्ट कट जिन्हें यूज़ करके आप बहुत सारी जानकारी को बहुत ही आसानी से पा सकते हैं अगर आपको इससे संबंधित कोई और सुझाव चाहिए तो आप कमेंट के माध्यम से हम से पूछ सकते हैं हम उसका उत्तर देने की पूरी कोशिश करेंगे

No comments:

Post a Comment

Menu Bar

Website Visiters

Join Knowledge Word Community

Get Knowledge Word On Mobile

Get Knowledge Word On Mobile
Scan This Code By Your Mobile and Get Letest Notifications of Knowledge Word