Select Language

Search Here

एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर क्या होते है (What is Application Software)

आज के इस लेख में हम एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर के बारे में विस्तार से जानेंगे और जानेंगे कि एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर क्या होता है और यह किस प्रकार कार्य करता है और यह कौन-कौन से कार्य कर सकता है एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर को एक या एक से अधिक कोई विशेष कार्य को पूरा करने के लिए अनुमति प्रदान करते हैं उच्च स्तरीय कंप्यूटर भाषाओं का उपयोग कर अनुप्रयोग सॉफ्टवेयर बनाए जाते हैं जैसे इंडस्ट्रियल ऑटोमेशन सॉफ्टवेयर, व्यापार सॉफ्टवेयर, चिकित्सा सॉफ्टवेयर, शैक्षिक अनुप्रयोग सॉफ्टवेयर, ये सॉफ्टवेयर दो प्रकार के होते हैं 

विशेष अनुप्रयोग सॉफ्टवेयर इस प्रकार के सॉफ्टवेयर किसी विशेष कार्य को पूरा करने के लिए बनाए जाते हैं जैसे मौसम विज्ञान के लिए बनाया गया सॉफ्टवेयर, वायु यान नियंत्रण करने के लिए बनाया गया सॉफ्टवेयर, टिकट आरक्षण आदि के लिए बनाए गए सॉफ्टवेयर कुछ सॉफ्टवेयर स्पेशल पर्पस के लिए बनाए जाते हैं सॉफ्टवेयर का अनुप्रयोग विशेष होता है 
उसके अलावा दूसरे जो सॉफ्टवेयर होते हैं वह सामान्य अनुप्रयोग के सॉफ्टवेयर होते हैं इस प्रकार के सॉफ्टवेयर उपयोगकर्ताओं उपयोग कर सकते हैं जब आवश्यकता बहुत सामान्य सी होती है तब अनुप्रयोग पैकेज प्रयोग किया जा सकता है कुछ सामान्य अनुप्रयोग सॉफ्टवेयर के नाम हम यहां आपको बता रहे हैं और उनके बारे में कुछ इंफॉर्मेशन यहां बता रहे हैं 
जैसे इलेक्ट्रॉनिक स्प्रेडशीट सॉफ्टवेयर यह सॉफ्टवेयर स्क्रीन पर संख्या को टेबल तथा ग्राफ के रूप में प्रकट करने में सक्षम होता है तथा उसकी गणना कर सकता है उन संख्याओं को ग्राफ के रूप में व्यक्त करता है जैसे माइक्रोसॉफ्ट माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल और आदि 
वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेर इस प्रकार के सॉफ्टवेयर का प्रयोग लैटर आदि लिखने के लिए किया जाता है इस प्रकार से सोफ्तारे है वर्डपैड, एम एस वर्ड तथा ओपन वर्ड आदि यह सभी सॉफ्टवेयर इस प्रकार के अंतर्गत आते हैं 
कंप्यूटर ग्राफिक्स सॉफ्टवेयर- इस प्रोग्राम के माध्यम से चार्ट बनाने तथा संशोधन करने के लिए इनका उपयोग किया जाता है जैसे कंप्यूटर एकेडमी, मैनुफैक्चरिंग बोलते हैं सॉफ्टवेयर श्रेणी में आते हैं उसके बाद तो पब्लिक सॉफ्टवेयर के बारे में बात करें तो यह कम कीमत पर अच्छी गुणवत्ता के साथ सॉफ्टवेयर का उपयोग किया जा सकता है यह इनपुट क्रेडिट सिस्टम के लिए लेता है इसमें इलेक्ट्रॉनिक रूप से ग्राफिक जोड़कर पूरा किया जाता है resolution से लिया जाता है जैसे पेजमेकर आदि इस प्रकार के सॉफ्टवेयर हैं उसके अलावा डेटाबेस मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर भी इसी श्रेणी में आते हैं यह डाटा को सुनियोजित रिकॉर्ड रखने में सक्षम होते हैं इसके अतिरिक्त कुछ अन्य एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर एकाउंटिंग पैकेज आदि भी इसी श्रेणी में यूज करते हैं तो ये थी एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर के बारे में कुछ सामान्य जानकारी अगर आपके पास भी इससे संबंधित कोई प्रश्न या सुझाव है तो आप हमें कमेंट के माध्यम से उसे शेयर कर सकते हैं

1 comment:

  1. Application software Kya hota hai read in full details :- https://www.smarttechz.net/2020/08/application-software-kya-hota-hai.html

    ReplyDelete

Menu Bar

Website Visiters

Join Knowledge Word Community

Get Knowledge Word On Mobile

Get Knowledge Word On Mobile
Scan This Code By Your Mobile and Get Letest Notifications of Knowledge Word