
जेस्टर उन हेकर्स के ग्रुप को कहते है जो पिछले कुछ सालो में दुनिया भर में पोपुलर हुए है, ये वाइट हैट हेकेर्स का ग्रुप होता है, जिन्होंने पिछले कुछ सालो में बड़ी मात्र में नफरत फलने वाली और जेहादी संगठनों की वेबसाइटों को हैक कर समाप्त कर दिया, इनके बारे में विकिपीडिया पर भी एक अलग से पेज बनाया गया है, जिसके बाद से ये वाइट हैट तेजी से लोगो की नजरो में आने लगा है, इस ग्रुप से जुड़े हेकर्स की पहचान अभी गुप्त राखी गयी है, फिर भी ये माना जाता है कि इस ग्रुप को बनाने वाला अफगानिस्तान की किसी लड़ाई में भाग लेने वाला कोई सेनिक है, इनकी पहचान को गुप्त ही रखा जाना चाहिए तभी ये ग्रुप अच्छी तरह से अपने काम को अंजाम दे पायेगी, इस ग्रुप के लोगो को साइबर वर्ल्ड में सेलेब्रिटी के तोर पर देखा जाता है, जब इस ग्रुप के सदस्यों ने देखा की कुछ कट्टर पंथी लोग ज्यादा हावी होने की कोसिस कर रहे है और दुनिया को नुकसान पहुचना चाहते है, तो जेस्टर ने एसे जेहादी तेयार करने वालो को रोकने का फेसला किया, इस ग्रुप की अपनी वेबसाइट है जिसका नाम में पोस्ट में नहीं बताना चाहूँगा, इनका अपना गेस्टर गियर भी है, जिसमे टी शर्ट्स , वाटर बोतल और कैप आदि शामिल है, इस ग्रुप को कुछ सालो पहले टाइम्स मैगजीन ने इन्टरनेट दुनिया के पहले टिस सबसे प्रभावीशाली लोगो में शामिल किया, लोग इस ग्रुप को दिल खोलकर दान राशि भेज रहे है, ताकि इनका अच्छा काम बिना किसी रूकावट के चलता रहे, जेस्टर की तरह के ही और भी कई हेकेर्स है, जो अपने समाज को बेहतर बनाने के काम में लगे हुए है, इन हेकेर्स में सामान्य लोग भी शामिल है जेसे होम मेकर्स, बेरोजगार लोग, प्रोफेसनल्स आदि, जो अपने लिमिटेड संसाधनों की सहयता से समाज में फेली बुराई से लड़ रहे है,
No comments:
Post a Comment