Select Language

Search Here

चिचेन इत्जा (Chichen Itza)

history of chichen itza, chichen itza in hindi, wonder of the world,
चिचेन इत्ज़ा दुनिया के अजूबो में  से एक है जो अमेरिक के मैक्सिको में स्थित है। और मेक्सिको में बसी यह  चिचेन इत्जा नाम की यह इमारत दुनिया  में मैक्सिको की माया सभ्यता की गौरवपूर्ण काल की कहानी को बयान करती है यह माया सभ्यता द्वारा बसाया गया शहर था। और इसे माया सभ्यता का प्रमुख केन्द्र मन जाता है। 
उस समय के अति कुशल कारीगरों की मेहनत की वजह से ही इस ईमारत का निर्माण हो सका चिचेन इत्ज़ा में  शहर के बीचो-बीच कुकुलकन का मंदिर है ये मन्दिर 79 फीट उचाई तक बना हुआ है। इस मन्दिर की चार दिशाओं में 91 सीढ़ियां है।  और प्रत्येक सीढ़ी साल के एक दिन का प्रतीक है। और 365 वां दिन ऊपर बने चबूतरे को माना जाता है।

No comments:

Post a Comment

Menu Bar

Website Visiters

Join Knowledge Word Community

Get Knowledge Word On Mobile

Get Knowledge Word On Mobile
Scan This Code By Your Mobile and Get Letest Notifications of Knowledge Word