Select Language

उल्टा चलने वाला विचित्र पक्षी - वुड पैकर (Wood Pecker)

दोस्तों आपने  बहुत से पक्षी देखे होंगे पर कभी कोई इस भी पक्षी  देखा है जो उल्टा  चलता है , आज मैं आपको एक ऐसे ही पक्षी के बारे में बताऊंगा जो उल्टा चल सकता है  इस पक्षी का नाम है "वुड पैकर" यह पक्षी भारत और ऑस्ट्रेलिया के जंगलो में पाया जाता है. वुड पैकर विश्व का एकमात्र ऐसा पक्षी है जो उल्टा चल सकता है . इस पक्षी में उल्टा चलने की अदभुत प्रतीभा है . इस पक्षी की आवाज भारत की मेना पक्षी से काफी मिलती जुलती है लेकिन आपको ये भी बता दू  की इस पक्षी का नाम वुड पैकर ही क्यों पड़ा और हम इसे वुड पैकर (Woodpecker) या कठफोड़वा (Kathfodwa) नाम से ही क्यों जानते है वैसे तो आपको भारत में बहुत से रंगों के वुड पैकर पक्षी मिलेंगे इस पक्षी का पीठ वाला हिसा सुनहेरा होता है इसकी आवाज तेज और करकस होती है और ये पक्षी जब भी उड़ता है तो एक विचित्र सी आवाज करता है दरअसल ये पक्षी भारत में कठफोड़वा नाम से प्रसिद्ध है.
इस पक्षी का नाम कठफोड़वा या वुड पैकर पड़ने का कारण सिर्फ यही है कि ये पक्षी पेड़ के तनो की लकड़ी को छेदकर उसमे छिपे हुए कीड़ो को खाता है .

1 comment:

Recent Posts Widget

Menu Bar

Website Visiters

5265513

Join Knowledge Word Community

Get Knowledge Word On Mobile

Get Knowledge Word On Mobile
Scan This Code By Your Mobile and Get Letest Notifications of Knowledge Word