क्या आप गूगल अर्थ के बारे में जानते है अगर नही तो आज मै आपको गूगल अर्थ (Google Earth ) के बारे में बताऊंगा। "Google Earth" Google की एक बहुत ही प्रसिद्ध सेवा है जो पूरी दुनिया में प्रयोग की जाती है Google Earth के माध्यम से आप पूरी दुनिया में किसी भी अपनी आवस्यकता के अनुसार किसी भी स्थान को खोज सकते है और किसकी मुख्य स्थान की फेमस ईमारत या पहाड़ या टॉवर का 3D चित्र भी देख सकते है मान लीजिये आप दुनिया के किसी भी कोने में रहते है आपको ताजमहल किस जगह है ये देखना है और उसकी 3D आकृति भी देखनी है तो आप गूगल अर्थ में Tajmahal Agra India लिखना होगा आपको ताजमहल की लोकेशन और उसकी 3D आकृति मिल जाएगी। गूगल अर्थ के द्वारा आप २ स्थानों की दुरी को भी आसानी से नाप सकते है और किसी स्थान पर जाने के लिए रुट को भी आसानी से सर्च कर सकते है Google Earth आपको विभिन पतों को खोजने में सहायता करता है
Google Earth को आप गूगल में सर्च करके डाउनलोड कर सकते है
google earth is a amazing online service by google.
ReplyDeleteInformation is good
ReplyDeleteWhat is meaning of Google . Nothing works subjects
ReplyDeletemening of google in hindi
ReplyDelete