आज के इस लेख में हम जानेगे की JPEG फाइल को वर्ड फाइल में कैसे कन्वर्ट करे, कंप्यूटर पर वर्क करते समय कई बार एक फाइल को दूसरी फाइल में कन्वर्ट करने के आवश्यकता होती है ऐसे में अगर आपको इस फाइल को कन्वर्ट करना नहीं आता है तो बहुत समस्या होती है, आपको ऐसी समस्या का सामना ने करना पड़े इसके लिए हम आपको JPEG फाइल को वर्ड के डॉक्यूमेंट फॉर्मेट में बदलना बता रहे है वैसे तो JPEG फाइल को वर्ड फाइल में कन्वर्ट करने के लिए बाजार में बहुत से सॉफ्टवेयर मिल जायेगे जिनकी सहयता आप अपनी फाइल को कन्वर्ट कर सकते है लेकिन इस लेख में आपको jpeg फाइल को वर्ड डॉक्यूमेंट फाइल में बदलने के लिए ऑनलाइन इस सॉफ्टवेयर को कैसे डाउनलोड करे और इसे कैसे प्रयोग करे इसके बारे में बता रहा हूँ, इस सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले https://jpg-to-word-converter.en-softonic.com पर जाकर इस सॉफ्टवेयर को डाउनलोड कर लीजिये सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने के बाद आपको उसे आपको अपने कंप्यूटर में इनस्टॉल कर लेना है, सॉफ्टवेयर इनस्टॉल होने के बाद आप सॉफ्टवेयर को ओपन करे और इनपुट JPG फाइल को अपलोड करे, आप ऐसा फाइल को इम्पोर्ट करके या कंप्यूटर स्कैन करके भी कर सकते है, जब आपको इनपुट फाइल अपलोड हो जाये तो आपको आउटपुट का फॉर्मेट सेलेक्ट करना होता है जहा आपको HTML, Text आदि आप्शन मिल जाते है आपको अपने अनुसार कोई भी एक फॉर्मेट सेलेक्ट कर लेना है फॉर्मेट सेलेक्ट कर लेने के बाद आपको इनपुट फाइल की भाषा चुन्नी होती है इसके बाद आपको इसे सेव करना है टिकी ताकि आपको आउटपुट फाइल वर्ड प्रोग्राम में आ सके, इस सारी प्रक्रिया को करने के बाद आपको jpg फाइल वर्ड के Doc फॉर्मेट में कन्वर्ट हो जाएगी, अगर आपको इस पुरे प्रोसेस को समंझने में कोई प्रॉब्लम आती है तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है।
Select Language
Search Here
कंप्यूटर ज्ञान
No comments:
Post a Comment