अगर विश्व के अजूबो की बात की जाये तो आपको अनेक अजूबो के बारे में पता होगा जो पूरी दुनिया में फैले हुए है जिनमे से कुछ अजूबे बहुत ही प्राचीन वे आश्चर्यचकित करने वाले है। इनमे से एक अजूबा इस ही है । जिसका नाम है माचू पिचू यह एक शहर है जो बहुत पुराना है। और दुनिया के अजूबो में से एक 15वीं शताब्दी में सतह से लगभग 2430 मीटर ऊपर एक विशाल पहाड़ी के ऊपर एक शहर को बसना और उस शहर में रहना अपने आप में अजूबा ही है। यह शहर दक्षिण अमरीका में एंडीज पर्वतों के बीच बसा ‘माचू पिच्चू शहर’ अमेरिका की पुरानी इंका सभ्यता का सबसे बड़ा उदाहरण है। यह माना जाता है कि कभी यह नगरी संपन्न थी। यहां रहने वाले लोग बहुत संपन्न थे । ये शहर आपने आप में एक संपूर्ण शहर था। यहाँ पर उस समय के अनुसार सभी सुविधाएं उपलब्ध थी। ये मना जाता है कि बहुत समय पहले यहाँ पर स्पेन ने आक्रमण किया था । और ये आक्रमणकारी अपने साथ स्पेन से चेचक जैसी जानलेवा बीमारी यहां लेकर आये थे । जिस बीमारी के प्रकोप से यह शहर पूरी तरह तबाह हो गया। इस शहर के प्राचीन अवशेष आज भी एंडीज पर्वत पर उपलब्ध है। ये माचू पिचू दुनिया के अजूबो में से एक है।
Select Language
Search Here
विश्व के अजूबे
No comments:
Post a Comment