Select Language

Search Here

माचू पिच्चू (Machu Picchu):

MACHU PICHCHU, SEVEN WONDERS OF THE WORLD, WONDERS OF THE WORLD, SEVEN WONDER
अगर विश्व के अजूबो की बात की जाये तो आपको अनेक अजूबो के बारे में पता होगा जो पूरी दुनिया में फैले हुए है जिनमे से कुछ अजूबे बहुत ही प्राचीन वे आश्चर्यचकित करने वाले है। इनमे से एक अजूबा इस ही है । जिसका नाम है माचू पिचू यह एक शहर है जो बहुत पुराना है। और दुनिया के अजूबो में से एक  15वीं शताब्दी में सतह से लगभग 2430 मीटर ऊपर एक विशाल पहाड़ी के ऊपर एक शहर को बसना और उस शहर में रहना अपने आप में अजूबा ही है। यह शहर दक्षिण अमरीका में एंडीज पर्वतों के बीच बसा ‘माचू पिच्चू शहर’ अमेरिका की पुरानी इंका सभ्यता का सबसे बड़ा उदाहरण है। यह माना जाता है कि कभी यह नगरी संपन्न थी। यहां रहने वाले लोग बहुत संपन्न थे । ये शहर आपने आप में एक संपूर्ण शहर था। यहाँ पर उस समय के अनुसार सभी सुविधाएं उपलब्ध थी। ये मना जाता है कि बहुत समय पहले यहाँ पर स्पेन ने आक्रमण किया था । और ये आक्रमणकारी अपने साथ स्पेन से  चेचक जैसी जानलेवा बीमारी यहां लेकर  आये थे । जिस बीमारी के प्रकोप से यह शहर पूरी तरह तबाह हो गया। इस शहर के प्राचीन अवशेष आज भी एंडीज पर्वत पर उपलब्ध है। ये माचू पिचू दुनिया के अजूबो में से एक है। 

No comments:

Post a Comment

Menu Bar

Website Visiters

Join Knowledge Word Community

Get Knowledge Word On Mobile

Get Knowledge Word On Mobile
Scan This Code By Your Mobile and Get Letest Notifications of Knowledge Word