Select Language

Search Here

बूटेबल पेन ड्राइव कैसे बनाये (How to Make Bootable USB Pen Drive)

make bootable pen drive, make usb pen drive, usb pen drive banana, create bootable pen drive by using ms dos
यदि आप अपने पेन ड्राइव के द्वारा अपने कम्प्यूटर में विण्डो डालना चाहते है तो सबसे पहले आपको अपने पेन ड्राइव को बूटेबल बनाना होगा। अपने पेन ड्राइव को बूटेबल बनाने के लिए आपको कुछ ईजी से स्टेप्स को फॉलो करना होगा। जिसके लिए दो तरीके है।  पहला तरीका सॉफ्टवेयर के द्वारा पेन ड्राइव को बूटेबल बनाना और दूसरा तरीका Command Prompt के द्वारा पेन ड्राइव को बूटेबल बनाना। 
सॉफ्टवेयर के द्वारा बुटबल पेन ड्राइव बनाना:
बुटबल पेन ड्राइव बनाने वाले सॉफ्टवेयर को WinUsb Maker कहते है इस सॉफ्टवेयर को आपको डाउनलोड करना होगा। इस सॉफ्टवेयर को आप Winusb-Maker.findmysoft.com से भी डाउनलोड कर सकते है इसके बाद आपके इस सॉफ्टवेयर की सहायता से बूटेबल पेन ड्राइव Create कर सकते है। 

Command Prompt के द्वारा USB Bootable पेन ड्राइव बनाना:
इसतरीके से आप बिना किसी सॉफ्टवेयर की सहायता के बूटेबल पेन ड्राइव बना सकते है जिसके लिए आपको हमारे द्वारा दिए गए कुछ इजी स्टेप्स को फॉलो करना होगा। 
  1. सबसे पहले आपको Command Prompt को Open करना होगा। 
  2. जब Command Prompt हो जाये तो आपको Command Prompt में Diskpart लिखकर Enter कीजिये। 
  3. अब Listdisk लिखकर Enter बटन दबाइये अब आपको अवेलेबल Disks दिखने लगेगी। 
  4. जिस पेन ड्राइव को बूटेबल बनाना है वो पेन ड्राइव भी इस लिस्ट में दिखाई देगी। इस ड्राइव को Drive Letter याद रखे। 
  5. अब Select Disk (अपनी Disk का No) फिर Enter कीजिये। 
  6. इसके बाद Clean लिखे और Enter कीजिये। 
  7. Clean Partition Primary लिखकर Enter कीजिये। 
  8. अब Select Partition 1 लिखकर Enter बटन दबाये। 
  9. फिर Partition को active करने के लिए Active लिखकर Enter बटन दबाये। 
  10. USB को format करने के लिए Format-Fs-Fat32 लिखकर Enter बटन दबाये। 
  11.  Bootable Drive को नाम देने के लिए Assign लिखकर Enter दबाये। 
  12. Command Prompt से बाहर जाने की लिए Exit लिखकर Enter बटन दबाये। 
  13. अब कोई भी Windows Operating System चुने और उसकी Install को disk में copy कर दीजिये। 
इन दोनों तरीको से आप अपनी पेन ड्राइव को  बूटेबल बना सकते है और Windows Install कर सकते है।अगर यदि आपको पेन ड्राइव को बनाने में कोई समस्या सामने आती है तो आप comment बॉक्स में बता सकते है।

No comments:

Post a Comment

Menu Bar

Website Visiters

Join Knowledge Word Community

Get Knowledge Word On Mobile

Get Knowledge Word On Mobile
Scan This Code By Your Mobile and Get Letest Notifications of Knowledge Word