Select Language

वर्ल्ड वाइड वेब क्या है (What is World Wide Web)

www, world wide web, about wwwवर्ल्ड वाइड वेब (www - World Wide Web) इन्टरनेट के एक बहुत ही लोकप्रिय सर्विस है। आज हम www की विशेषताओ के बारे में जानेगे। इसमें हाइपर टेक्स्ट इनफार्मेशन होती है जो की टेक्स्ट एक सामान्य पुस्तक की तरह एक दृढ और लीनियर स्ट्रक्चर में पढ़ने के बजाये आप एक चोर से दूसरे छोर तक आसानी से जा सकते है। और आसानी से वापस पीछे  भी जा सकते है। एक टॉपिक से दूसरे टॉपिक पर जा सकते है। और आप उस टेक्स्ट को पढ़ सकते है जिसे आप पढ़ना चाहते है। इसके अलावा www ग्राफिकल और आसान है यह हमें टेक्स्ट के साथ साथ विडियो, साउंड, देखने की सुविधा भी देता है। और नए ब्राउज़र तो मल्टीमीडिया से जुडी इनफार्मेशन भी दिखाते है। इसके सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि ये सभी कार्य बहुत आसान होते है। आप आसानी से एक लिंक पर क्लिक करके दूसरे पेज पर जा सकते है। तथा एक साइट से दूसरी साइट पर जा सकते है और एक सर्वर से दूसरे सर्वर पर भी मूव कर  सकते है। www क्रॉस प्लेटफॉर्म है। यदि आप इन्टरनेट से जुड़े हुए है। तो आप वर्ल्ड वाइल्ड वेब को भी एक्सेस कर सकते है। वर्ल्ड वाइड वेब किसी एक तरह की मशीन या एक ही कम्पनी द्वारा चलाई गयी मशीन से बांध हुआ नहीं है। यह पर पूर्ण रूप से क्रोस प्लेटफॉर्म होता है। इसका अर्थ है की आप वेब को किसी भी कंपनी के हार्डवेयर पर किसी भी  ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ तथा किसी भी प्रकार के डिस्प्ले के  साथ  एक्सेस कर सकते है। वेब इतना अधिक मात्रा में सुचना इसलिए प्रदान करता है क्योकि यह इनफार्मेशन हजारो वेब साइट पर बिखरी हुई है प्रत्येक वेबसाइट अपने पास उपलब्ध सुचना की लिए स्पेस रखती है शेष सूचना उस वेबसाइट को लिंक करके मिल जाती है। किसी भी इनफार्मेशन को चाहने वाले को केवल उस वेबसाइट  पर जाना होता है जिसको इनफार्मेशन देखना चाहते है। 

No comments:

Post a Comment

Recent Posts Widget

Menu Bar

Website Visiters

5267553

Join Knowledge Word Community

Get Knowledge Word On Mobile

Get Knowledge Word On Mobile
Scan This Code By Your Mobile and Get Letest Notifications of Knowledge Word