यदि आप एक लैपटॉप से दूसरे लैपटॉप में फाइल को ट्रान्सफर करना चाहते है। तो इस काम को आप एक USB केबल के माध्यम से बड़े ही आसानी से कर सकते है। USB Cable के द्वारा दो लैपटॉप्स को कनेक्ट करने पर ये आपको दोनों कंप्यूटर्स के बीच फाइल्स को ट्रांसफर करने की परमीशन देते है। इसके माध्यम से आप प्रिंटर, इन्टरनेट कनेक्शन और हार्डवेयर को शेयर कर सकते है। एक कम्प्यूटर से दूसरे कम्प्यूटर के बीच नेटवर्किंग कनेक्शन उस समय बहुत मददगार होता है जब लैपटॉप का प्रोसेसर तेजी से कार्य न कर रहा हो। एक नेटवर्किंग USB केबल या ब्रिज केबल आपको दो कम्प्यूटर के बीच तेजी से फाइल्स ट्रांसफर करने की अनुमति देता है। इसके लिए आपको नेटवर्किंग कार्ड ऐड करने या एक्सपेंसन बोर्ड इन्स्टॉल करने की भी जरुरत नहीं होती है।
दोनों लैपटॉप को एक दूसरे से कनेक्ट करने के लिए सबसे पहले दोनों लैपटॉप को बंद कर दे।इसके बाद दोनों लैपटॉप में दिए गए USB का पता लगाये। आमतौर पर USB Ports लैपटॉप के साइड में होते है। नेटवर्किंग केबल के एक सिरे को लैपटॉप पर दिए गए फ्री पोर्ट से प्लग करे और अन्य लैपटॉप के फ्री पोर्ट को केबल के दूसरे सिरे से प्लग करे। अब दोनों लैपटॉप को ऑन करे। आपको लैपटॉप की स्क्रीन पर Detecting new hardware message दिखाई देगा। जोकि दिखायेगा की दोनों लैपटॉप के बीच डाटा ट्रांसफर हो सकता है। अब USB Cable को लिंक मोड में स्विच कीजिये इस तरह दोनों लैपटॉप के बीच डाटा ट्रांसफर होने लगेगा।
स्टेप 1 : कन्ट्रोल पैनल को ओपन करना है।
स्टेप 2 : कन्ट्रोल पैनल में Network Connections को सेलेक्ट करना है।
स्टेप 3 : अब Create New Connection पर क्लिक करना है।
स्टेप 4 : Set up an advanced connection को सेलेक्ट करके Next करना है।
स्टेप 5 : अब आपको Connect directly to another computer को सेलेक्ट करके Next क्लिक करना है।
स्टेप 6 : अब आपको Host या Guest option में से किसी एक को सेलेक्ट करना है जैसे host कम्प्यूटर को भी सेलेक्ट कर सकते है। और next पर क्लिक करना है।
स्टेप 7 : अगले स्टेप में आपको अपनी usb केबल को सेलेक्ट करना है। और next पर क्लिक करना है।
स्टेप 8 : next पर क्लिक करने के बाद आप का कनेक्शन कनेक्ट हो जायेगा जिसे आप डाटा शेयर करने के लिए प्रयोग कर सकते है।
No comments:
Post a Comment