Select Language

Search Here

सोशल नेटवर्किंग के लाभ और हानियाँ - Advantage and Disadvantage of Social Networking Sites

Advantage and Disadvantage of Social Networking Sites

सोशल नेटवर्किंग साइट आज दुनिया भर में एक दूसरे से जुड़ने का  सबसे अच्छा साधन है आज सिर्फ युवा ही नहीं बल्कि बूढ़े और बच्चे भी सोशल नेटवर्किंग साइट्स के दीवाने है। लेकिन सोशल नेटवर्किंग साइट्स को प्रयोग करने वाले  लोगो को ये नहीं भूलना चाहिए।  कि एक आपकी एक छोटी सी गलती आपको बहुत नुकान पहुँचा सकती है। आज सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर धमकियों , ब्लैकमेलिंग और किडनैपिंग जैसे कई मामले सामने आ चुके है। लेकिन इसका मतलब ये बिलकुल नहीं है कि इन सोशल नेटवर्किंग साइट्स को बंद या ब्लॉक कर दे। अगर यदि आप इन सोशल साइट्स का सुरक्षित तरीके से प्रयोग करेंगे तो ये साइट्स बिल्कुल सुरक्षित है। और बहुत काम की भी। इन सोशल नेटवर्किंग साइट्स के कुछ लाभ भी है और कुछ हानियाँ भी आज हम इन्ही के बारे में जानेगे। 

सोशल नेटवर्किंग के लाभ :
  • सोशल नेटवर्किंग के माध्यम से आप आप बस एक फ्रेंड रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट करते ही एक नयी दोस्ती का डोर शुरू हो जाता है। 
  • सोशल का प्रयोग करने से आप अकेलेपन का शिकार होने से बचते है। 
  • सोशल नेटवर्किंग साइट्स से आप हमेशा व्यस्त रह सकते है। 
  • सोशल नेटवर्किंग साइट के माध्यम से आपको ये अहसास होता है कि आपको कोई सुन रहा है। 
  • इसके प्रयोग से आपको दोस्तों की कमी महसूस नहीं होती है। 
  • कई बार सोशल नेटवर्किंग साइट्स आपको बिज़नेस को भी फायदा पहुंचा सकता है। 

सोशल नेटवर्किंग के नुकसान:-
  • सोशल नेटवर्किंग एक प्रकार की लत है। आप इसके आदि होते चले जाते है। जो कि आपकी लिए बहुत घातक सिद्ध हो सकता है। 
  • सोशल नेटवर्किंग आपको मानसिक और भावनात्मक रूप से परेशान कर सकता है। 
  • आपके लिए सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर समय बिताना आपकी जिंदगी का हिस्सा बन जाता है। आप इसको इतनी ज्यादा अहमियत देने लगते है कि आप अपने जीवन की मह्त्वपूर चीजों को भूल कटे है जो आपके जीवन के लिए सही नहीं है। 
  • कई बार सोशल नेटवर्किंग साइट्स से आपका डाटा और फोटो चोरी कर लिए जाते है जिनका प्रयोग गलत कामो के लिए किया जा सकता है।

सोशल नेटवर्किंग के लिए सुझाव:
  • सोशल साइट्स पर हमेशा अपनी पूरी जानकारी न अपलोड करे। यहाँ से आपकी जानकारी को चोरी किया जा सकता है। 
  • आपने पर्सनल फोटो को सोशल साइट्स पर अपलोड ना करे। 
  • ज्यादातर 18 वर्ष से काम उम्र के बच्चे अपनी गलत जानकारी अपलोड करके इन साइट्स पर अकाउंट बना लेते है। अगर आपके बच्चे भी ऐसा कर रहे है तो उन्हें ऐसा करने से रोके। 
  • सोशल साइट्स के द्वारा बने दोस्तों को आप अपनी पर्सनल जानकारी ना दे। 
  • ये हमेशा यद् रखे की सोशल नेटवर्किंग साइट्स नए लोगो से मिलने और सभी से जुड़ने का बस एक माध्यम है इसे अपनी जिंदगी का हिस्सा ना बनाये। 
  • आपके अपने लोग सोशल साइट्स के माध्यम से आपसे जुड़े रहते है। इसलिए इन साइट्स का प्रयोग आप नए लोगो से जुड़ने के लिए या अपनी नेटवर्किंग के दायरे को बढ़ने के लिए करे। लेकिन अपनी पर्सनल लाइफ को दूसरो पर जाहिर ना होने दे। 
  • सोशल साइट्स का प्रयोग लगातार लम्बे समय तक ना करे कई बार लोग पूरा दिन इन साइट्स पर ही बिता देते है। ऐसा ना करे। 

<<<<<<<< इन्हे  भी पढ़े >>>>>>>>

ब्लॉगिंग कैसे करे

बूटेबल पेन ड्राइव कैसे बनाये  

इंटरनेट पर वायरल होने वाली फेक न्यूज़ पहचानने का आसान तरीका

 

7 comments:

Menu Bar

Website Visiters

Join Knowledge Word Community

Get Knowledge Word On Mobile

Get Knowledge Word On Mobile
Scan This Code By Your Mobile and Get Letest Notifications of Knowledge Word