Select Language

Search Here

कंप्यूटर में फंक्शन की का उपयोग - Impotence of Function Keys in Computer

दोस्तों आप भी कंप्यूटर का प्रयोग करते होगे और कीबोर्ड की का प्रयोग तो सभी को आता ही होगा लेकिंग क्या आपको कीबोर्ड में उपस्थित फंक्शन की के बारे में भी पता है अगर नहीं तो आज मैं आपको बताऊंगा की किस प्रकार हम कीबोर्ड की फंक्शन की का प्रयोग रोचक तरीके से कर सकते है कीबोर्ड में F1 से लेकर F12 तक की फंक्शन की होती है जिनका प्रयोग अलग अलग प्रोग्राम में अलग अलग कार्यो को करने के लिए किया जाता है

F1 फंक्शन की:
यदि आप अपने कंप्यूटर को स्टार्ट करते समय F1 की को प्रेस करते है तो आपका कंप्यूटर सेटअप में पहुच जाता है जहा पर आप कंप्यूटर की सेटिंग के चेक और चेंज कर सकते है

F2 फंक्शन की: 
इस फंक्शन की के द्वारा आप विण्डो ओप्रटिंग सिस्टम में अपने किसी भी फाइल को रीनेम कर सकते है इसके अलावा MS Word में इस फंक्शन की की सहायता से आप अपने खुली हुई फाइल का प्रिंट प्रिविएव भी देख सकते है

F3 फंक्शन की:  
यदि विण्डो ओप्रटिंग सिस्टम में आप इस फंक्शन की को दबाते है तो विण्डो में search बॉक्स ओपन हो जाता है जिसमे किसी भी फाइल या फोल्डर को आसानी से search किया जा सकता है

F4 फंक्शन की : 
MS Word में इस की का प्रयोग करने से पिछला काम रिपीट हो जाता है जेसे यदि आपने पहले कोई शब्द टाइप किया था तो वही शब्द दोबारा से टाइप हो जाता है

F5 फंक्शन की: 
विण्डो ओप्रटिंग सिस्टम में इस की के द्वारा आप अपनी विण्डो को रिफ्रेश कर सकते है इसके अलावा MS Power Point में इस की की सहायता से स्लाइड शो भी कर सकते है

F6 फंक्शन की : 
MS Word में खुले कई डॉक्यूमेंट को एक एक करके देखने के लिए Ctrl+Shift+F6 की का प्रयोग किया जाता है इसके साथ ही F6 की को दबाने से विण्डो में खुले फोल्डर के कंटेंट दिखने लगते है

F7 फंक्शन की : 
इस फंक्शन की का प्रयोग MS Word में लिखे गये कंटेंट की स्पेलिंग को चेक करने के लिए किया जाता है

F8 फंक्शन की : 
MS Word में इस फंक्शन की के द्वारा text को select करने के लिए किया जाता है

F9 फंक्शन की : 
माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक में इस फंक्शन की का प्रयोग ईमेल को सेंड और रेसीवे करने के लिए किया जाता है इसके अलावा इस की की सहायता से आप लैपटॉप में स्क्रीन की ब्राइटनेस को कण्ट्रोल भी कर सकते है

F10 फंक्शन की :
 
किसी भी प्रोग्राम में इस की का प्रयोग मेनू ओपन करने के लिए किया जाता है इसके अलावा यदि आप शिफ्ट के साथ F10 की को दबाता है तो ये माउस के राईट की का काम करने लगता है

F11 फंक्शन की: 
इस फंक्शन की के द्वारा आप इन्टरनेट ब्राउज़र या google क्रोम ब्राउज़र में फुल स्क्रीन करने के लिए किया जाता है

F12 फंक्शन की: 
MS Word में इस फंक्शन की को दबाने पर Save As option खुल जाता है शिफ्ट के साथ F12 दबाने पर MS Word फाइल सेव हो जाती है

इन सभी फंक्शन की का प्रयोग करके आप अपने कंप्यूटर पर किसी भी काम को और भी तेजी से कर सकते है

1 comment:

Menu Bar

Website Visiters

Join Knowledge Word Community

Get Knowledge Word On Mobile

Get Knowledge Word On Mobile
Scan This Code By Your Mobile and Get Letest Notifications of Knowledge Word