Select Language

Search Here

आपने करप्टीड पेन ड्राइव को कैसे रिपेयर करे (How to Repair Your Corrupted Pen Drive)

दोस्तों आज हम जानेगे की आप अपनी करप्टेड पेन ड्राइव को कैसे रिपेयर करे। होता क्या है कई बार आपका पेन ड्राइव कंप्यूटर में नहीं ओपन होता है और फॉर्मेट भी नही होता है ऐसे में आपके पेन ड्राइव गलत साइज भी दिखता है। अगर एक है तो डरने की जरुरत नहीं है। बस आपको कुछ इजी स्टेप्स को फॉलो करना है और आप अपने पेन ड्राइव को रिपेयर कर सकते है। 

१. सबसे पहले आपको आपने कंप्यूटर में Command Prompt को ओपन करना है इसके लिए आपको आपने कंप्यूटर में Accessories में जाकर "Command Prompt" पर Right Click करके Command Prompt को Run as Administrator पर रन करना है या 

२. Command Prompt को ओपन करके हमें डिस्क यूटिलिटी का प्रयोग करना है जिसका नाम है DISKPART 
C:\WINDOWS\SYSTEM32>DISKPART←
 DISKPART कमांड को टाइप करने के बाद आपके DISKPART यूटिलिटी के अंदर आ जायगे जो निम्न प्रकार दिखाई देगी। 
C:\DISKPART>

३. अब आपको यहाँ LIST DISK कमांड टाइप करनी होगी जो निम्न प्रकार है
C:\DISKPART>LIST DISK
 इस कमांड के प्रयोग से हम ये देखते है की हमारे कंप्यूटर पर इस टाइम कितने डिस्क आटचटेड है जिनमे एक डिस्क आपके पेन ड्राइव या मेमोरी कार्ड का भी होगा। 
आप आपको यहाँ पर आपने उस डिस्क का साइज मालूम होना चाहिए जिसे आपको फॉर्मेट करना है। 

४. अब आप SELECT DISK 1 (यहाँ आपको SELECT DISK के बाद आपने उस DISK का नंबर लिखना है जिसे आपको फॉर्मेट करना है। )
C:\DISKPART>SELECT DISK 1
अब आपको एक सन्देश प्राप्त होगा "Disk 1 is now the Selected disk" इसका मतलब है की जिस डिस्क को आपको फॉर्मेट करना है अब वो डिस्क सिलेक्टेड है।

इसके कमांड के प्रयोग से आप आपने उस डिस्क को सेलेक्ट करलेंगे जिसे आपको फॉर्मेट करना है।यहाँ पर मेरे पेन ड्राइव का डिस्क नंबर 1 है इसलिए मेने SELECT DISK 1 को सेलेक्ट किया है। 

५. आप आपके CLEAR कमांड को लगाएंगे हो सकता है की ये कमांड एक बार में काम न करे ऐसे में आप CLEAR कमांड को ३ या ४ बार प्रयोग कर सकते है। 
C:\DISKPART>CLEAR
 अब आपको एक सन्देश प्राप्त  होगा "Diskpart succeeded in cleaning the disk" इसका मतलब है की आपके डिस्क क्लीन हो चूका है। 

६. अब आपके पटीशन क्रिएट करेगे जिसके लिए आपको एक कमांड चलानी होगी जो निम्न प्रकार है। 
 C:\DISKPART>CREATE PARTITION PRIMARY

अब आपको एक  सन्देश प्राप्त होगा "Diskpartt succeeded in creating the specified patition."
इसका मतलब है कि आपका पार्टीशन बन चूका है। 

७. अब एक पार्टीशन को एक्टिव करना होगा जो निम्न कमांड के द्वारा कर सकते है। 
 C:\DISKPART>ACTIVE
अब आपको एक सन्देश प्राप्त होगा "Diskpart marked the current partition as active" इसका मतलब है की आपका पार्टीशन अब एक्टिव हो चूका है। 

८. अब आपको अपने पार्टीशन को फॉर्मेट करना है जिसके लिया आप अपने पार्टीशन को सेलेक्ट करेगे जो कि आप निम्न कमांड के द्वारा कर सकते है। 
C:\DISKPART>SELECT PARTITION 1
 अब आपको एक सन्देश प्राप्त होगा "Partition 1 is now the selected partition" इसका मतलब है के अब आपका पार्टीशन सिलेक्टेड पार्टीशन है। 

९. अब आप अपने पेन ड्राइव या SD Card को फॉर्मेट कर सकते है अधिकतर पेन ड्राइव या DS Card "Fat 32" पर ही फॉर्मेट होते है। इसके लिए आपको निम्न कमांड का प्रयोग करना होगा। 
C:\FORMAT  FS-FAT32
अब आपका पेन ड्राइव फॉर्मेट होना आरम्भ हो जायेगा। हो सकता है की इसमें थोड़ा सा टाइम लग जायगे पर आपको थोड़ा WAIT करना होगा जब त्तक की आपका पेन ड्राइव पूरी तरह से १००% फॉर्मेट न हो जाये। 
फॉर्मेट होने के बाद आपका पेन ड्राइव विंडो में Show होने लगेगा।
 

1 comment:

  1. Agar in step ko follow karne par CLEAN command ke bad bhi pendrive clean n ho aur "Diskpart has encountered an error : Incorrect function See the system event log for more information" message show kare to kya kare pendrive thik karne ke liye.Please help me.

    ReplyDelete

Menu Bar

Website Visiters

Join Knowledge Word Community

Get Knowledge Word On Mobile

Get Knowledge Word On Mobile
Scan This Code By Your Mobile and Get Letest Notifications of Knowledge Word