दोस्तों आज मैं आपको बताऊंगा की आप आपने द्वारा Sent किये गए E-Mail को कैसे रोक सकते है। ये सम्भव है। अगर आपसे जल्दबाजी में ईमेल टाइप करते टाइम कोई गलती हो जाती है और आपको उस गलती का पता ईमेल Send करने के बाद चलता है तो आप आपने द्वारा send किये गए ईमेल को कुछ सेकण्ड्स के अंदर रोक सकते है। बस आपको कुछ इजी स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhVswKcyf8Qm9L0Y7XSbHt0SVWcvejT9X3xROrXq8BBfKxRMYV3cqqtYWOP57h3gR2qu6Vz_4vJ1FihleXQqRkCQh68Md5W2tEc__DlLQKPsH4R0AoU9xkJnPj7ZO40OVkyJn4GlyqNcTc/s400/Gmail+Settings+ab+ravindrakmp.png)
२. इसके बाद आपके सामने कई सरे टेब्ड ऑप्शन होंगे। इनमे से आपको Labs को सेलेक्ट करना है और नीचे तक स्क्रॉल करना है।
३. अब आपको नीचे से तीसरे नम्बर पर Undo Send का Option मिलेगा इस option को Enable कर दे।
४. अब Right साइड की स्क्रीन को नीचे की और स्क्रॉल करे और Save Changes पर क्लिक कर दे।
५. Save Changes पर क्लिक करने के बाद आप फिर से Inbox पर पहुँच जायेगे। अब आप फिर से गियर बटन पर जाकर Setting ऑप्शन को सेलेक्ट करे।
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgUvgR28zLogokdJ3terpXV1yxQ4jBPR6ajL9Zk3gCNGCdfRfwQf-YjucEQYx8J9BzEHlyuP-eslBK3DYXig2pJ1TLNbcPxDU-N8ulY25vO8VOS54gAVmITv44FWZpb6_wX0827sxFd7V0/s320/Labs-Undo-Send+ravindrakmp.png)
इन टिकमार्क से बिलकुल नीचे आप भेजे गये मेल को रोकने के लिए आपको 5 से 30 सेकण्ड्स का टाइम सेलेक्ट कर सकते है।
७. अब आप एक बार टाइम सेलेक्ट करके नीचे की तरफ स्क्रॉल करके Save Changes पर क्लिक करे अब आपके निर्धारित टाइम के अंदर आपके द्वारा भेज गया ईमेल रोक सकते है।
No comments:
Post a Comment