कई बार कम्प्यूटर प्रयोग करते समय या कंप्यूटर में कोई प्रोग्राम डालते समय आपका कम्प्यूटर कई प्रकार के मैसेज शो करने लगता है। कई बार आपका कम्प्यूटर missing DLL Files का मैसेज देने लगता है। ऐसे में घबराने की कोई बात नहीं है। आज मैं आपको कम्प्यूटर एक ऐसे ही मैसेज के बारे में बताऊँगा। इस एरर मैसेज को कैसे हटाना है। इसके लिए आपको कुछ इजी स्टेप्स को प्रयोग करना होगा। सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर में run में जाकर Command Prompt करना है। इसके लिए आपको run में cmd टाइप करके एंटर करना है। और आपका या All Program>Accessories>Command Prompt पर जाकर भी इसे ओपन कर सकते है। इसके बाद Sfc/scannow टाइप करना है। इस कमांड को लिखते ही आपका कंप्यूटर missing files को सर्च करना सुरु कर देगा। ये परक्रिया पूरी हो जाने के बाद एक बार कंप्यूटर को रिस्टार्ट करना होगा। इसके बाद आपके कंप्यूटर में ये massage आना बंद हो जायेगा।
किसी प्रकार के सुझाव या जानकर के लिए आप कमेंट के माध्यम से जानकारी ले सकते है। या फिर feedback भी दे सकते है।
No comments:
Post a Comment