Select Language

वाईफाई का पासवर्ड भूल जाने पर क्या करे - How to Get Forget Wi-Fi Password

कई बार बहुत सारे अकाउंट होने के कारण आप को अपने इम्पोर्टेन्ट पासवर्ड को याद रखने में बहुत ही तिक्कत होती होगी ऐसा होना लाजमी है क्योकि आजकल की भाग दोड़ की जिन्दगी में पासवर्ड को भूलना एक आम बात है कई बार आपने अपने ईमेल अकाउंट को कई महीनो तक ओपन नहीं किया है तो भी आप उसका पासवर्ड सायद भूल जाते है या आपने अपने एंड्राइड मोबाइल फेसबुक अकाउंट को लॉग इन कर रखा है लेकिन जब कई बार आपको बहुत लम्बे समय के बाद अपने अकाउंट को किसी कंप्यूटर में ओपन करने की जरुरत पड़ती है तो भी आपको अपना पासवर्ड याद नहीं आता है ऐसे आपके wifi की पासवर्ड के साथ भी होता है जब आप काफी लम्बे समय तक अपने wifi के पासवर्ड को प्रयोग नहीं करते है तो आप अपने wifi का पासवर्ड भी भूल जाते है एसी स्थिति में क्या करे इसके लिए में आपको कुछ टिप्स देने वाला हु जिसके माध्यम से आप अपने wifi का पासवर्ड भूल जाने के बाद भी उसे दोबारा के पा सकते है तो चलिए जानते है कैसे सबसे पहले आपने कंप्यूटर के desktop पर आपको राईट साइड वाले कोने पर जो wifi का साईन दिखाई देता है उस पर राईट क्लिक करना है यहाँ राईट क्लिक करने पर आपको दो विकल्प दिखाई देगे इनमे से आपको open network and sharing center पर क्लिक करना है इसके बाद एक विण्डो खुलेगी जिसमे आपको आपका wifi नेटवर्क दिखाई देगा उसपर आपको राईट क्लिक करना है और View connection properties पर क्लिक करना है एक विण्डो ओपन होगी जिसमे आपको connection और security दो tab मिलेगे इनमे से आपको security को select करना है इसके बाद आपको पासवर्ड के नीचे दिये गये चेक box पर क्लिक करना है क्लिक करते ही आपको आपके wifi का पासवर्ड दिखाई देने लगेगा तो इस प्रकार आप अपने wifi का पासवर्ड भूल जाने पर भी उसे दोबारा से याद रख सकते है

No comments:

Post a Comment

Recent Posts Widget

Menu Bar

Website Visiters

5267213

Join Knowledge Word Community

Get Knowledge Word On Mobile

Get Knowledge Word On Mobile
Scan This Code By Your Mobile and Get Letest Notifications of Knowledge Word