कई बार बहुत सारे अकाउंट होने के कारण आप को अपने इम्पोर्टेन्ट पासवर्ड को याद रखने में बहुत ही तिक्कत होती होगी ऐसा होना लाजमी है क्योकि आजकल की भाग दोड़ की जिन्दगी में पासवर्ड को भूलना एक आम बात है कई बार आपने अपने ईमेल अकाउंट को कई महीनो तक ओपन नहीं किया है तो भी आप उसका पासवर्ड सायद भूल जाते है या आपने अपने एंड्राइड मोबाइल फेसबुक अकाउंट को लॉग इन कर रखा है लेकिन जब कई बार आपको बहुत लम्बे समय के बाद अपने अकाउंट को किसी कंप्यूटर में ओपन करने की जरुरत पड़ती है तो भी आपको अपना पासवर्ड याद नहीं आता है ऐसे आपके wifi की पासवर्ड के साथ भी होता है जब आप काफी लम्बे समय तक अपने wifi के पासवर्ड को प्रयोग नहीं करते है तो आप अपने wifi का पासवर्ड भी भूल जाते है एसी स्थिति में क्या करे इसके लिए में आपको कुछ टिप्स देने वाला हु जिसके माध्यम से आप अपने wifi का पासवर्ड भूल जाने के बाद भी उसे दोबारा के पा सकते है तो चलिए जानते है कैसे सबसे पहले आपने कंप्यूटर के desktop पर आपको राईट साइड वाले कोने पर जो wifi का साईन दिखाई देता है उस पर राईट क्लिक करना है यहाँ राईट क्लिक करने पर आपको दो विकल्प दिखाई देगे इनमे से आपको open network and sharing center पर क्लिक करना है इसके बाद एक विण्डो खुलेगी जिसमे आपको आपका wifi नेटवर्क दिखाई देगा उसपर आपको राईट क्लिक करना है और View connection properties पर क्लिक करना है एक विण्डो ओपन होगी जिसमे आपको connection और security दो tab मिलेगे इनमे से आपको security को select करना है इसके बाद आपको पासवर्ड के नीचे दिये गये चेक box पर क्लिक करना है क्लिक करते ही आपको आपके wifi का पासवर्ड दिखाई देने लगेगा तो इस प्रकार आप अपने wifi का पासवर्ड भूल जाने पर भी उसे दोबारा से याद रख सकते है
Select Language
Search Here
कंप्यूटर ज्ञान
No comments:
Post a Comment