आज का हमारा ये लेख कंप्यूटर प्रयोग करने वालो के लिए बहुत ही काम का सिद्ध हो सकता है हमेश कंप्यूटर प्रयोग करने वालो को अपने कंप्यूटर के हार्ड डिस्क ख़राब होने के करना डाटा के लोस होने जैसी समस्या का सामना करना पड़ता है कंप्यूटर की हार्ड डिस्क के ख़राब होने के कई कारण हो सकते है, जैसे हार्ड डिस्क के किसी पार्ट का ख़राब हो जाना या काम न करना आदि
आज की इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बतायेगे जिनका प्रयोग करके आप अपने डाटा को सुरक्षित रख पायेगे, आपको अपने कंप्यूटर की हार्ड डिस्क को सुरक्षित रखने के लिए अच्छी किस्म का यूपीएस खरदना होगा, ध्यान रहे वही यूपीएस ख़रीदे जिसके साथ सर्ज प्रोटेक्शन मिल रहा हो क्योकि कई यूपीएस डिवाइस पॉवर ने होने की स्तिथि में सॉफ्टवेयर को इतना वक्त नहीं देती है की आप अपना कंप्यूटर शटडाउन कर सके, इसके अलावा आप अपने कंप्यूटर का पॉवर मैनेजमेंट फीचर का प्रयोग करे, इसके द्वारा आप हार्ड डिस्क उस समय स्लीप मोड़ या रेस्ट मोड में जा सकती है जब आपका कंप्यूटर प्रयोग ने हो रहा हो, इसके अलावा अपने कंप्यूटर के सिस्टम के आस पास के तापमान और humidity में बार बार होने वाले बदलाव से बचे , आप यह सुनिश्चित करे कि आपके कंप्यूटर सिस्टम के आस पास का तापमान सामान्य रहे, इसके अलावा आप कंप्यूटर और एक्सटर्नल हार्डडिस्क को बार बार अपनी जगह से ने हटाये, अगर हो सके तो उनका बैकअप ले ले अगर आप इन सभी टिप्स का प्रयोग करते है तो आप अपनी हार्ड डिस्क की लाइफ को बढ़ा सकते है और आपने डाटा को भी लोस होने से बचा सकते है.
No comments:
Post a Comment