Select Language

Search Here

स्टोरेज एरिया नेटवर्क क्या है? और ये कैसे काम करता है - What is Storage Area Network and Its Uses


आप लोकल एरिया नेटवर्क, मेट्रोपोलिटिन एरिया नेटवर्क, वाइल्ड एरिया नेटवर्क, पर्सनल एरिया नेटवर्क के बारे में बहुत अच्छी तरह से जानते होगे और आपने इनका प्रयोग भी किया होगा लेकिन आज के इस लेख में मैं आपको इनके बारे नहीं बाकि एक नए प्रकार के नेटवर्क के बारे में बताने वाला हूँ जो है स्टोरेज एरिया नेटवर्क इसके बारे में जानने से पहले आपको ये जानना जरुरी है की आखिर इसकी जरुरत क्यों पड़ी और कंप्यूटर नेटवर्क होते क्या है 
कंप्यूटर नेटवर्क का सबसे बड़ा फायदा सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर रिसोर्से की शेयर के लिए है नेटवर्क की सहयता से हम एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर में डाटा को बहुत ही आसानी से शेयर कर सकते है और दूसर कंप्यूटर के डाटा को प्रयोग भी कर सकते है नेटवर्क के द्वारा ही हम आज घर बेठे दुनिया भर के कंप्यूटर में डाटा को शेयर और एक्सेस कर सकते है, नेटवर्क के द्वारा केवल डाटा को ही शेयर नहीं कर सकते बल्कि हार्डवेयर को भी शेयर कर सकते है आपने कई बार बड़े स्कूल और कॉलेज में देखा होगा की एक प्रिंटर को कई कंप्यूटर के द्वारा प्रयोग किया जाता है किसी कंपनी में एक प्रिंटर को सभी कंप्यूटर के साथ नेटवर्क की सहयता से जोड़ा जाता है अगर हर कंप्यूटर के लिए अलग अलग प्रिंटर खरीदना पड़े तो बहुत धन की हानि होगी, आज आप पूरी दुनिया में ईमेल भेज सकते है चैटिंग कर सकते है, विडियो कॉल कर सकते है ये सब नेटवर्क की ही देन, आज नेटवर्क ने पूरी दुनिया को एक ग्लोबल विलेज में बदल दिया है, 

स्टोरेज एरिया नेटवर्क क्या है? 
आज बढ़ते हुए डाटा के साइज़ को देखते हुए सम्पूर्ण डाटा को सर्वर पर स्टोर करना मुस्किल है क्योकि डाटा इतना बाद गया है कि इसका साइज़ आज टेरा बाईट को पर कर चूका है इसलिए हमें अब हमें लोकल सर्वर पर डाटा को स्टोर करने के लिए स्टोरेज एरिया नेटवर्क (SAN) के आवश्यकता है SAN अन्य सभी प्रकार के नेटवर्क्स से जुड़ा होता है चाहे वह LAN, WAN, या MAN हो सभी का कनेक्शन एक बड़ी से SAN मशीन से होता है एक स्टोरेज एरिया नेटवर्क मशीन के कीमत १० लाख रुपए के 50 लाख रुपए तक हो सकती है, इसलिए ये SAN मशीन बड़ी बड़ी मल्टीनेशनल कंपनी के द्वारा या सरकारी संस्थाओ के द्वारा प्रयोग की जाती है जैसे – रेलवे, बैंक, दूरदर्शन आदि SAN मशीन केवल डाटा को ही स्टोर नहीं करती बल्कि डाटा को मैनेज करती है और डाटा के ट्रांसमिशन और स्पीड आदि का मैनेजमेंट आदि भी ये मशीन ही करती है, SAN पर डाटा को इस प्रकार से स्टोर किया जाता है की यूजर को पता ही नहीं चलता है की डाटा लोकल सर्वर पर स्टोर है या SAN पर स्टोर है, नेटवर्क को प्रयोग करने वाला SAN को सीधे एक्सेस नहीं कर सकते है क्योकि SAN को आम नेटवर्क से आलग इनस्टॉल किया जाता है इस केवल इसके एडमिनिस्ट्रेटर ही एक्सेस कर सकते है SAN के माध्यम से पुरे नेटवर्क के डाटा को स्टोर और मैनेज किया जा सकता है

No comments:

Post a Comment

Menu Bar

Website Visiters

Join Knowledge Word Community

Get Knowledge Word On Mobile

Get Knowledge Word On Mobile
Scan This Code By Your Mobile and Get Letest Notifications of Knowledge Word