Select Language

Search Here

कंप्यूटर पर वायरस अटैक का भी हो सकेगा इंसोरेंस – Insurance for computer virus attack


इंसोरेंस के बारे में आपको पता ही होगा इंसोरेंस जीवन का, प्रॉपर्टी आदि का होता है लेकिन क्या आपको ये भी पता है कि अगर आपके कंप्यूटर पर वायरस का हमला होता है या आपका डाटा हैक कर लिया जाता है तो इस प्रकार के डाटा लोस का भी इंसोरेंस हो सकता है अभी तक इस प्रकार का इंसोरेंस केवल कंपनियों के लिए होता था लेकिन आप बहुत जल्द ये सुविध आम जनता के लिए भी शुरू हो सकती है, एक खबर के अनुसार एक ऐसी इंसोरेंस पालिसी आने वाली है जो आपके कंप्यूटर पर हुए वारस के हमले से हुई हनी के खिलाफ आपको सुरक्षा प्रदान करेगी हालाकि अभी तक ये सुविधा केवल कुछ कम्पनियों के लिए ही थी लेकिन जल्द ही यह  सुविधा आम जनता के लिए भी आ सकती है, इस पालिसी के लेने के बाद अगर कोई आपके कंप्यूटर या लैपटॉप के हैक करकर उसे लॉक कर देता है और उसको आपको ओपन करने के लिए आपसे कोई फिरौती के मांग करता है तो उस मांगे गए पैसे को इंसोरेंस कंपनी पे करेगी, इसके आलावा अगर कोई आपके कंप्यूटर से आपकी फोटो या विडियो को चुरा लेता है और आपकी छवि ख़राब करता है तो उसके खिलाफ केस लड़ने का खर्च भी इंसोरेंस कंपनी ही वहन करेगी, और यदि कोई आपके फोटो या विडियो को चुराकर उसे वायरल करने के धमकी देता है तो उसके खिलाफ केस लड़ने का खर्च भी कंपनी ही उठाएगी, इस इस प्रकार की इंसोरेंस पालिसी के आ जाने से कंप्यूटर यूजर को काफी फायदा होगा. ये पालिसी भविष्य में इंसोरेंस कम्पनियों के द्वारा आम लोगो को भी दी जा सकती है फ़िलहाल लेख के लिखे जाने तक ये पालिसी केवल कम्पनियों के लिए ही है.

No comments:

Post a Comment

Menu Bar

Website Visiters

Join Knowledge Word Community

Get Knowledge Word On Mobile

Get Knowledge Word On Mobile
Scan This Code By Your Mobile and Get Letest Notifications of Knowledge Word