आज के इस लेख में हम LCD और LED मॉनिटर में आने वाली कुछ सामान्य समस्याओ के बारे में जानेगे, आज के आधुनिक युग में एलसीडी मॉनिटर का प्रयोग तेजी से बढ़ता जा रहा है इसका एक कारण ये भी है कि ये मॉनिटर कम बिजली की खपत करते है और ये वजन में हलके होने के साथ साथ स्थान भी कम घेरते है, कोई भी मॉनिटर हो उसमे खराबी कभी न कभी तो आ ही जाती है तो चलिए जानते है की मॉनिटर में कौन कौन सी समस्याये आती है,
LCD Monitor Circuit and Faults: एलसीडी मॉनिटर में Power Supply Section, Invert ER Section, Analog to Digital Section और LCD Panel Section होते है इनमे सबसे पहले 220V AC की सप्लाई को DC में बदलकर SV, 12 VDC प्राप्त की जाती है, ये सप्लाई इन्वेर्टर सेक्शन को और AD बोर्ड को की जाति है, जिससे एलसीडी मॉनिटर ऑन होकर काम करता है,
एलसीडी मॉनिटर में आने वाली खराबिया:-
- एलसीडी मॉनिटर का पूरी तरह से डेड होना यानी पॉवर LED का ना जलना और स्क्रीन पर लाइट ने देखाई देना,
- एलसीडी मॉनिटर तो ऑन हो लेकिन उसकी स्क्रीन पर वाइट लाइट आ रही हो,
- मॉनिटर की स्क्रीन पर हॉरिजॉन्टल लाइन आ जाना.
- एलसीडी मॉनिटर को ऑन करने पर कुछ टाइम के लिए तो डिस्प्ले आ जाना लेकिन डिस्प्ले आकर चले जाना.
- स्क्रीन पर कलक का निगेटिव सा दिखाई देना.
- स्क्रीन पर बहुत सारी लाइन बार बार आना
उपरोक्त बतायी गयी समस्याये आमतोर पर किसी भी एलसीडी में देखने को मिलती है तो ये थी एलसीडी के में आने वाली कुछ सामान्य समस्याये अगर आपको हमारा ये लेख पसंद आया हो तो कमेंट के माध्यम से अवश्य बताये
How to solve problems plz
ReplyDelete