Select Language

Search Here

हैक हुए जीमेल अकाउंट को कैसे रिकवर करे - How to Recover Gmail Hacked Account


gmail, hacked, recovery gmail password, forget gmail password,
अगर देखा जाये तो पूरी सम्पूर्ण विश्व में ज्यादातर लोग ईमेल के लिए गूगल की जीमेल सर्विस का ही इस्तेमाल करते है क्योकि ये गूगल की एक बहुत प्रसिद्ध सुविधा है, जीमेल अकाउंट को अधिक संख्या में प्रयोग होने के कारण इसके हैक किये जाने का खतरा भी बढ़ जाते है, आज के समय में साइबर के क्षेत्र में होम वाले अपराध भी बहुत ज्यादा बढ़ गए है जिसके कारण हैकर कभी भी आपके जीमेल अकाउंट पर हमला करके उसे हैक करके आपकी महत्वपूर्ण इनफार्मेशन की चोरी कर सकते है, जिसकी वजह से आपको बहुत अधिक आर्थिक और मानसिक नुकसान उठाना पड़ सकता है, अगर आपके साथ भी कभी ऐसा होता है तो आपको एसे में घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है, क्योकि इस आर्टिकल में हम आपको बतायगे की आप अपने हैक हुए जीमेल अकाउंट को वापस कैसे रिकवर कर सकते है, 
इसके लिए सबसे पहले आपको अपने अकाउंट के Recover Page पर जाना है, यहाँ अगर आपको अपना पासवर्ड नहीं पता है तो आप कुछ अलग अलग  option सवालों के जवाब देकर अपने Account को  Recover कर सकते है, साथ ही अपने Account को Recover करने के लिए, आप अपने Recovery Email या Phone नंबर को प्रयोग कर सकते है,
इसके बाद Gmail आपके Recovery ईमेल account या phone नंबर पर एक recovery कोड send करता है, एक बार Recovery कोड मिलने पर, आप उसको Gmail में Enter कर दीजिये, इसके बाद गूगल आपसे आपके Password को बदलने के लिए कहेगा, यहाँ आप अपने Gmail अकाउंट के लिए कोई नया Password टाइप कर दीजिये, इसके बाद sign in इन करने के बाद gmail आपको एक बार दोबारा सिक्यूरिटी चेक का आप्शन देगा, यहाँ पर आपको अपनी Security इनफार्मेशन के ध्यान से चेक करना है और इस सिक्यूरिटी इनफार्मेशन के अपने हिसाब से बदल देना है, इसे प्रकार आपका जीमेल account दोबारा से recover हो जायेगा, अगर इससे सम्बंधित कोई सवाल आपके पास हो तो आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है हम जवाब जरुर देगे.

No comments:

Post a Comment

Menu Bar

Website Visiters

Join Knowledge Word Community

Get Knowledge Word On Mobile

Get Knowledge Word On Mobile
Scan This Code By Your Mobile and Get Letest Notifications of Knowledge Word