आज के इस लेख में हम जानने वाले है की आखिर कुछ फलो के ऊपर स्टीकर क्यों लगा होता है, इस स्टीकर को किसलिए लगाया जाता है, और ये स्टीकर अधिकतर सेब पर ही लगा होता है, विभिन्न प्रकार के फलो पर लेगे इन स्टीकर का एक विशेष महत्व होता है, अगर आप किसी फल को खरीदता है और उसपर आपको 5 नंबर की संख्या वाला स्टीकर लगा मिलता है और इन पांच नंबर की संख्याओ में पहली डिजिट नौ नंबर के शुरू हो रही है तो इसका मतलब है की इस फल को जैविक विधि के द्वारा उगाया गया है, और इसके जैनिटिक रूप में किसी प्रकार का परिवर्तन नहीं किया जा सकता है, और अगर ये 5 डिजिट का कोड 8 से सुरु होता है तो इस फल को जैविक विधि के द्वारा उगाया गया है और इसके जेनेटिक रूप से मॉडिफाई किया जा सकता है, स्टीकर पर देये गए कोड मतलब PLU का अलग अलग मतलब होता है, जिस फल और सब्जिय पर चिपके स्टिकर्स में चार डिजिट वाला कोई कोड होता है ये कोड दर्शाता है कि इन फलो या सब्जियों को उगाते समय ट्रेडिशनल किटनाशकों और केमिकल्स को प्रयोग किया गया है. इस प्रकार से फलो या सब्जियों पर विभिन्न कोड्स वाले स्टीकर चिपके होते है और अगर आपको इन सभी कोड का मतलब पता हो तो आप सही फल या सब्जी का चुनाव अपने लिए कर सकते है
Select Language
Search Here
सामान्य ज्ञान
No comments:
Post a Comment