कई बार किसी कारण से हमारी पेन ड्राइव कम मोजूद फाइल डिलीट हो जाती है, इस लेख के माध्यम से हम जानेगे की किस प्रकार हम अपने पेन ड्राइव की डिलीट फाइल को फिर से रिकवर कर सकते है,
इसके लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से Pandora Recovery Software को डाउनलोड करके अपने मोबाइल में इनस्टॉल करना है, इसके बाद सॉफ्टवेयर को ओपन करके विंडो में नीचे की और दिए गए next option पर क्लिक करना है, ऐसा करते ही आपके सामने Terms & Condition पेज ओपन होगा, इसके बाद आपको फिर से next आप्शन पर क्लिक करना है,
अब आप पेडोरा सॉफ्टवेयर किसी भी फोल्डर में इनस्टॉल कर सकते है, इसके बाद आपको अपनी पेन ड्राइव को अपने कंप्यूटर या लैपटॉप से कनेक्ट कर दे, इसके बाद पेडोरा रिकवरी सॉफ्टवेयर ईद आइकॉन पर क्लिक करके पेन ड्राइव वाले आप्शन पर क्लिक करना है, आप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको अपनी पेन ड्राइव की डिलीट फाइल्स देखी देगी, इन फाइल पर राईट क्लिक करके रिकवर आप्शन को सेलेक्ट करे, इसके बाद जहा भी आपको अपने फाइल्स को सेव करना है, उस लोकेशन को सेलेक्ट करे कुछ ही समय में आपकी पेन ड्राइव का सारा डाटा रिकवर हो जायेगा.
No comments:
Post a Comment