कोरोना वायरस एसे परिवार से सम्बन्ध रखता है जिसका संक्रमण होने पर जुकाम, साँस लेने में दिक्कत, सुखी खासी जैसी बीमारी होती है, इस वायरस के बरे में वर्ष २०१९ दिसम्बर महीने में पता चला जब ये चीन के वोहन शहर में फेला, इसके फलने के बारे में कहा जाता है की ये चमगादड़ से इन्सान में आया, WHO के अनुसार इस वायरस से संक्रमित व्यक्ति को बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ होती है, कोरोना वायरस के लक्षण फ्लु से मिलती जुलते दिखाई देते है, इससे पीड़ित व्यक्ति को तेज बुखार होता है, कफ या सुखी खासी होती है, जुकाम होता है साँस लेने में दिकत या फिर डायरिया जैसी समस्या होती है, इससे बचाव के लिए World Health Organization (WHO) के द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करे
कोरोना वायरस से बचाव के उपाय: संक्रमण से बचाव के लिए समय समय पर अपने हाथो को साबुन या शेनीटाय्जर से धोये, खासते या चिकते समय रुमाल या टिशू का इस्तेमाल करें या कोहनी से मुह को ढकें, अपने चहरे को न छुए, बीमार व्यकित से दुरी बनाये रखे, अपने यात्रा करने से बचे, N-95 फेस मास्क का प्रयोग करे, लिफ्ट में जाते समय बटन दबाने के लिए आप अपने पेन का प्रयोग कर सकते है, कमरे का तापमान कम न होने दे, अंडा और मांस आदि से दूर रहे, सब्जियों और फलो को धोकर ही खाए
No comments:
Post a Comment