Select Language

Search Here

सुन्दर दिखने वाला भयानक ग्रह HD189733B (Rains of Terror on Exoplanet HD 189733b) यहाँ होती है काँच की बारिश


हमारा ब्रह्माण्ड अनेको रहस्यों से भरा पड़ा हुआ हैम ब्रह्माण्ड में अरबो स्टार्स और प्लेनेट हैं, ब्रह्माण्ड में प्रत्येक क्षण अनेको ग्रोहो और तारो का निर्माण होता है और विनाश भी होता है, हमारे solar system के बाहर अनेको planet ऐसे भी है जिनके बारे में आपको बहुत कम जानकारी होगी, यहाँ पर कुछ प्लेनेट विशाल गैस के बादलों से बना हुआ है  तो कोई हीरे से बना हुआ है, किसी प्लेनेट पर हमेशा तेज हवायें चलती रहती हैं, किसी ग्रह पर केवल पानी है, तो किसी ग्रह पर वायुमंडल विधमान नहीं है, कोई ग्रह बहुत गर्म है तो कोई ग्रह बहुत ठण्डा है, 

 इस लेख में हम आपको ह
मारे solar system के बाहर दूसरे solar system में मोजूद एक ऐसे ही planet के बारे में बताने जा रहे है जो बहुत खुबसूरत दिखता है लेकिन है बहुत भयानक  और डरावना , इस ग्रह का नाम है प्लेनेट एच डी 189733 बी जिसे लेकर वैज्ञानिक भी आश्चर्य में है इस अनोखा ग्रह के बारे में जानकर आपको नर्क की याद आ जाएगी, यह हमारी धरती से 63 प्रकाश वर्ष दूर है। इसका मतलब ये है कि अगर कोई यान प्रकाश की गति से धरती से चले तो उसे इस ग्रह पर पहुँचने में 63 साल लग जायेंगे। ब्रह्मांड में प्रकाश की गति को सबसे तेज गति माना जाता है। इस ग्रह पर हवाओं की रफ्तार 8700 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुँच जाती है। ये धरती पर बहने वाली हवाओं की रफ्तार से 20 गुना ज्यादा तेज हैं। यहां पर हवा की रफ्तार का तेज होना उसके वातावरण  की देन है। यह गृह नीले रंग का है जो दूर से देखने पर बहुत सुन्दर लगता है, इस ग्रह पर काँच की बारिश होती है, इस ग्रह पर काँच की बारिश होने का कारण इसके Atmosphere का सिलिका से बना होना है। सिलिका एक प्रकार का काँच जैसा पदार्थ होता है। इस ग्रह के Atmosphere में सिलिका के बादल बनते हैं, और जब ये सिलिका के रूप में ही बरसते हैं ये सिलिका हवा से ठंडा होकर काँच की शक्ल में जमीन पर गिरता है। गिरते समय इसकी रफ़्तार गोली से भी तेज होती है, अगर सिलिका की बारिश के समय कोई इस ग्रह पर हो तो उसका क्या हाल होगा ये जानकर ही भय लगने लगता है.


No comments:

Post a Comment

Menu Bar

Website Visiters

Join Knowledge Word Community

Get Knowledge Word On Mobile

Get Knowledge Word On Mobile
Scan This Code By Your Mobile and Get Letest Notifications of Knowledge Word