Select Language

Search Here

भारतीय स्टेट बैंक का इतिहास - History of State bank of India in Hindi


भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India), तीन बैंको, बैंक ऑफ बंगाल, बैंक ऑफ बॉम्बे तथा बैंक ऑफ मद्रास से मिलकर बना है। यह तीनों बैंक private sector के  बैंक थे। इन बैंकों को ईस्ट इंडिया कंपनी (East India Company) के लिए खोला गया था। पहले इसमें निजी शेयर होल्डिंग (Private Share-holding) के तहत यूरोपियन की ज्यादा हिस्सेदारी हुआ करती थी, लेकिन बाद में सन 1823 में तीनों बैंकों पर Government का control हो गया था। 27 जनवरी 1921 को बैंक ऑफ बंगाल, बैंक ऑफ बॉम्बे तथा बैंक ऑफ मद्रास एक साथ मिल गए, जिसके बाद इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया बना था।

वर्ष 1951 में आयी पहली पंचवर्षीय योजना (Five year plan) के अंतर्गत बैंकिंग संस्था की गाँवों में आवश्यकता महसूस हुयी जिसके बाद 1 जुलाई, 1955 को इम्पीरियल बैंक का नाम बदलकर स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (State Bank of India) अर्थात भारतीय स्टेट बैंक रख दिया गया था।

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया अर्थात भारतीय स्टेट बैंक देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है जिसकी स्थापना 1 जुलाई, 1955 को हुई थी। State bank of india विश्व का 43वां सबसे बड़ा बैंक है। 2020 में जारी की गई Fortune Global 500 List of the World’s Biggest Corporations की list में state bank of india 221वें स्थान पर था और ये इस सूची में आने वाला यह एकमात्र भारतीय बैंक है।


No comments:

Post a Comment

Menu Bar

Website Visiters

Join Knowledge Word Community

Get Knowledge Word On Mobile

Get Knowledge Word On Mobile
Scan This Code By Your Mobile and Get Letest Notifications of Knowledge Word