Select Language

ब्रांडेड और असेंबल्ड कंप्यूटर में क्या अन्तर है ? - Difference Between Branded Assembled Computers

ये तो आप जानते ही होगे की मार्किट में दो प्रकार के कंप्यूटर मिलते है एक तो ब्रांडेड कंप्यूटर और दुसरे असेम्बलेड अब बात आती है की इन दोनों प्रकार के कंप्यूटर में क्या अंतर है आज हम इसी के बारे में जानेगे की इन दोनों प्रकार के कंप्यूटर में क्या अंतर होता है और आपको कौन सा कंप्यूटर खरीदना चाहिए

ब्रांडेड कंप्यूटर क्या होते है ?
ये इसे कंप्यूटर होते है जिन्हें कोई कम्पनी अपने अनुसार कंप्यूटर पार्ट्स का चुनाव करके कंप्यूटर तैयार करती है और उसको हर प्रकार से जाँच परखकर परिक्षण करके बाजार में बेचती है इन कंप्यूटर को ही ब्रांडेड कंप्यूटर कहते है
ब्रांडेड कंप्यूटर की विशेषताये
इन कंप्यूटर की Configuration निर्माता कम्पनी के द्वारा ही की जाती है तथा इन कंप्यूटर को हर तरह की जाँच प्रणाली के द्वारा अच्छी तरह से परखा जाता है उसके बाद ही कंप्यूटर को बाजार में उतरा जाता है . कम्पनी पुरे कंप्यूटर की वारंटी देती है जोकि 1 , 2 वर्ष या ज्यादा भी हो सकती है कंप्यूटर में कोई खराबी आने पर कम्पनी के द्वारा ही सर्विस प्रदान की जाती है इन कंप्यूटर का बाजार मूल्य कम्पनी के द्वारा ही निर्धारित किया जाता है

असेम्बल कंप्यूटर किसे कहते है ?
ये कंप्यूटर किसी कम्पनी के द्वारा न बनाकर बल्कि किसी व्यक्ति विशेष की द्वारा बनाये जाते है इसलिए इन्हें असेम्बल कंप्यूटर कहते है असेम्बल कंप्यूटर को कोई भी बना सकता है जिसे थोडा सा भी कंप्यूटर हार्डवेयर का ज्ञान है वो इन कंप्यूटर को बना सकता है इन कंप्यूटर को बनाने में कंप्यूटर बनाने वाला अपने अनुसार किसी भी कम्पनी की पार्ट्स को लगा सकता है .
असेम्बल कंप्यूटर की विशेषताये
इन कंप्यूटर की खास बात ये है की इन कंप्यूटर में यूजर की आवश्यकता की अनुसार पार्ट्स को लगाया जा सकता है इन कंप्यूटर की कोई जाँच नहीं की जाती है इन कंप्यूटर को तेयार करके तुरंत प्रयोग में लाया जाता है इन कंप्यूटर में सभी पार्ट्स की वारंटी अलग अलग होती है कंप्यूटर का कोई भी पार्ट ख़राब होने पर यूजर को खुद ही सम्बंधित कम्पनी के सर्विस सेंटर जाना पड़ता है असेम्बल कंप्यूटर की कीमत ब्रांडेड कंप्यूटर की मुकाबले बहुत ही कम होती है

No comments:

Post a Comment

Recent Posts Widget

Menu Bar

Website Visiters

5265904

Join Knowledge Word Community

Get Knowledge Word On Mobile

Get Knowledge Word On Mobile
Scan This Code By Your Mobile and Get Letest Notifications of Knowledge Word