कंप्यूटर ज्ञान में आज मैं आपको बताऊंगा की विंडोज में बिना नाम का फोल्डर कैसे बनाया जाता है यदि यदि आप कोई फोल्डर बनाते है तो आपको उस फोल्डर का कोई न कोई नाम रखना पड़ता है जब फोल्डर बनाते है तो डिफॉल्ट नाम "New Folder" होता है लेकिन आप उस फोल्डर का नाम अपनी इच्छा कुछ भी रख सकते है. लेकिन बात तब आकर रुक जाती है जब आपको उस फोल्डर का कोई नाम ही न रखना हो क्योकि बिना नाम का फोल्डर शायद आप बना ही न पाये लेकिन लेकिन मैं आपको एक ऐसी तरकीब बताता हु जिसके द्वारा आप एक ऐसा फोल्डर बना पायेगी जिसका कोई नाम ही नहीं होगा
Windows मे बिना नाम का Folder बनाने का लिए windows मे Right Click करके New मे जाकर Folder पर Click करते है
Folder का नाम Alt+255 key के द्वारा रखते है
मतलब फोल्डर को Rename करके उसका नाम Alt key के साथ 255 रखते है इस प्रकार बना फोल्डर बिना नाम का होगा
वास्तव में इस फोल्डर का नाम स्पेशल करैक्टर में होता है जो करैक्टर किसी को दिखाई नहीं देता लेकिन होता है
नोट:- यह Folder Window 7 तथा Vista मे Delete नही होगा लिकिन XP मे यह आसानी से delete हो जाता हैं
No comments:
Post a Comment