अगर आप आपन Gmail Account को Delete करना चाहते हे तो निम्नलिखित Steps के द्वारा कर सकते हे।
१. सबसे पहले आपने Gmail Account को Log In करे और फिर Setting मे जाकर Data Tool पेज पर click करे
२. अब आप data tool में Account Management वाले Option पर जाकर Delete Account and data पर click कर दे
३. आपका Account को डिलीट करने से पहले सिस्टम "Yes I want to Permanently Delete" yourname@gmail.com पर जाकर टिक मार्क करना होगा।
४. इसके बाद यदि आपके पास कोई दूसरा Gmail Account हो तो उसे निचे दिए बॉक्स मे उस Gmail अककॉउन्ट को लिखे ताकि वह आ Account आपका Primary Account बन जाये।
५. इसके बाद आपको आपने पुराने वाले Account का Passwordलिखना होगा।
६. आखिर में फीडबैक फॉर्म open होगा इस Feedback Form पर आपको अपना Account Delete करने का रिजन लिखना है तब आपका Account Delete हो जायेगा।
No comments:
Post a Comment