अगर आप कंप्यूटर चलाना जानते है तो आप इन्टरनेट का प्रयोग तो जरुर करते होगे और इन्टरनेट को चलानते के लिए जिस सॉफ्टवेयर की जरुरत होती है उसे Browser या internet explore कहते है उद्धरण की लिए Google Chrome, Mozila, Internet Explore आदि क्या आप ये भी जानते है कि हम आपने इन ब्राउज़र की ताकत को बढा भी सकते है अब सवाल उठता है की कैसे इसके लिए दोस्तों आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है बस आपने ब्राउज़र पर कुछ एक्सटेंशन को इनस्टॉल कर लेना है अब सवाल ये पैदा होता है की किन एक्सटेंशन को इनस्टॉल या Add on किया जाये चलिए हम बताते है की आप किस एक्सटेंसन को कैसे इनस्टॉल करेइसके लिए हम google chrome web browser को ही ले लेते है
Google Chrome पर ऐसे ऐड-आन करे इनस्टॉल :-
ब्राउज़र में सबसे दाई और टूल आइकॉन पर क्लिक करे फिर More Tool Extension मेनू पर क्लिक करे अब एक web पेज खुलेगा जिसमे आपको ब्राउज़र में इनस्टॉल किये गये एक्सटेंसन का पूरा बरोरा मिल जायेगा यही पर निचे की और Get More Extension नाम का लिंक दिखाई देगा .इस पर क्लिक करे अब chrome web स्टोर नाम का web पेज ओपन होगा इस स्टोर को सीधे Chrome.google.com/webstore लिखकर भी खोला जा सकता है याद रहे ऐसा करते वक्त आप इन्टरनेट से कनेक्ट नोट चाहिए web स्टोर पर बाई और Extension नामक मेनू पर क्लिक करे यहाँ पर आपको सभी एक्सटेंशन की जानकारी मिल जायेगी इनमे से आप अपनी पसंद के एक्सटेंशन पर क्लिक करे उसे इनस्टॉल कर सकते है इनस्टॉल होने के बाद इस add - on का आइकॉन आपको अपने ब्राउज़र में दाई और ऊपर मेनू के पास दिखाई देने लगेगा . कुछ टूल्स के बारे में हम आपको बड़ा रहे है जिन्हें आप प्रयोग कर सकते है
1. Ads Block Plus:-
अगर आप अपने ब्राउज़र पर बार बार खुद ही खुलने वाले विज्ञापनों के ads से परेसान है तो आप इस एक्सटेंशन का प्रयोग कर सकते है .ये टूल्स न सिर्फ अधिक आने वाले विज्ञापनों को आने से रोकता है बल्कि स्पाइवेयर आदि को आने से रोकने के लिए फ़िल्टर में उपलब्ध करता है आपने ब्राउज़र पर शुरक्षित ब्राउज़िंग के लिए ये एक अच्छा एक्सटेंशन है .
2. Black Menu:
अगर आप बहुत सी google साइट्स को प्रयोग करते है जैसे -जीमेल, google plus, google translate, google map आदि तो उन्हें बार बार खोलने के झंझट से बचने के लिए इस इस एक्सटेंशन को google chrome में इनस्टॉल कर सकते है ये सभी google सर्विसेज को बहुत ही आसानी से एक साथ एक ही जगह पर उपलब्ध करा देता है और आप google की किसी भी सर्विस को बस एक ही क्लिक के द्वारा प्रयोग कर सकते है .
3. माईटी टेक्स्ट :-
इस एक्सटेंशन की सहयता से आप अपने कंप्यूटर को एंड्राइड फ़ोन के साथ कनेक्ट और synchronize कर सकते है इसके द्वारा आप अपने मोबाइल के SMS और MMS आदि को अपने कंप्यूटर पर बड़े ही आसानी से देख सकते है और इसके साथ साथ कंप्यूटर से ही आ SMS भेज भी सकते है
4. सिनाटा:-
आज कल हम बहुत से क्लाउड सर्विसो को प्रयोग करते है जहा पर हम आपने डाटा को सेव करते है जैसे - फाईलो को सेव करने के लिए google ड्राइव, One Drive , या dropbox, ऑफिस के कामकाज के लिये ऑफिस 365 या google docx आदि का प्रयोग हम करते है अगर आप इन सभी सर्विसेज को एक ही स्थान पर आसानी से प्रयोग करना चाहते है तो सिनाटा नामक एक्सटेंशन का प्रयोग कर सकते ह
Google Chrome पर ऐसे ऐड-आन करे इनस्टॉल :-
ब्राउज़र में सबसे दाई और टूल आइकॉन पर क्लिक करे फिर More Tool Extension मेनू पर क्लिक करे अब एक web पेज खुलेगा जिसमे आपको ब्राउज़र में इनस्टॉल किये गये एक्सटेंसन का पूरा बरोरा मिल जायेगा यही पर निचे की और Get More Extension नाम का लिंक दिखाई देगा .इस पर क्लिक करे अब chrome web स्टोर नाम का web पेज ओपन होगा इस स्टोर को सीधे Chrome.google.com/webstore लिखकर भी खोला जा सकता है याद रहे ऐसा करते वक्त आप इन्टरनेट से कनेक्ट नोट चाहिए web स्टोर पर बाई और Extension नामक मेनू पर क्लिक करे यहाँ पर आपको सभी एक्सटेंशन की जानकारी मिल जायेगी इनमे से आप अपनी पसंद के एक्सटेंशन पर क्लिक करे उसे इनस्टॉल कर सकते है इनस्टॉल होने के बाद इस add - on का आइकॉन आपको अपने ब्राउज़र में दाई और ऊपर मेनू के पास दिखाई देने लगेगा . कुछ टूल्स के बारे में हम आपको बड़ा रहे है जिन्हें आप प्रयोग कर सकते है
1. Ads Block Plus:-
अगर आप अपने ब्राउज़र पर बार बार खुद ही खुलने वाले विज्ञापनों के ads से परेसान है तो आप इस एक्सटेंशन का प्रयोग कर सकते है .ये टूल्स न सिर्फ अधिक आने वाले विज्ञापनों को आने से रोकता है बल्कि स्पाइवेयर आदि को आने से रोकने के लिए फ़िल्टर में उपलब्ध करता है आपने ब्राउज़र पर शुरक्षित ब्राउज़िंग के लिए ये एक अच्छा एक्सटेंशन है .
2. Black Menu:
अगर आप बहुत सी google साइट्स को प्रयोग करते है जैसे -जीमेल, google plus, google translate, google map आदि तो उन्हें बार बार खोलने के झंझट से बचने के लिए इस इस एक्सटेंशन को google chrome में इनस्टॉल कर सकते है ये सभी google सर्विसेज को बहुत ही आसानी से एक साथ एक ही जगह पर उपलब्ध करा देता है और आप google की किसी भी सर्विस को बस एक ही क्लिक के द्वारा प्रयोग कर सकते है .
3. माईटी टेक्स्ट :-
इस एक्सटेंशन की सहयता से आप अपने कंप्यूटर को एंड्राइड फ़ोन के साथ कनेक्ट और synchronize कर सकते है इसके द्वारा आप अपने मोबाइल के SMS और MMS आदि को अपने कंप्यूटर पर बड़े ही आसानी से देख सकते है और इसके साथ साथ कंप्यूटर से ही आ SMS भेज भी सकते है
4. सिनाटा:-
आज कल हम बहुत से क्लाउड सर्विसो को प्रयोग करते है जहा पर हम आपने डाटा को सेव करते है जैसे - फाईलो को सेव करने के लिए google ड्राइव, One Drive , या dropbox, ऑफिस के कामकाज के लिये ऑफिस 365 या google docx आदि का प्रयोग हम करते है अगर आप इन सभी सर्विसेज को एक ही स्थान पर आसानी से प्रयोग करना चाहते है तो सिनाटा नामक एक्सटेंशन का प्रयोग कर सकते ह
barakatk barakatk
ReplyDelete