अगर आप भी मेप पर किसी इन्सान या वस्तु की लोकेशन को लाइव ट्रैक करना चाहते है तो आज हम जानेगे की किस तरह से आप मेप पर किसी की भी लोकेशन को केसे पता करे और लाइव लोकेशन के बारे में जाने क्या आपको पता है कि GPS का प्रयोग केवल नेविगेशन के लिए ही नहीं किया जाता है बल्कि इंसानों और किसी प्रकार की वस्तुओ को ढूंढने के लिए भी GPS का प्रयोग किया जा सकता है GPS आधारित कुछ ऐसे apps और ड़ीविसस है जिनकी सहायता से किसी वस्तु को ढूंढा जा सकता है आज हम ऐसे ही कुछ Application और Devices के बारे में जानेगे जिनकी सहायता से मैप इंसानों या वस्तुओ को लाइव ट्रैक कर सकते है अगर आपको अपने वाहन ट्रैक करना है तो इसके लिए आप map my india MMI Rover 201 की सहायता ले सकते है इस aaps आप अपने फ़ोन या ब्राउज़र पर इनस्टॉल काल सकते है इसके अलावा अगर आप अपने परिवार को ये बताना चाहते है की आप कहाँ है तो आप अपने फ़ोन में GPS Find Your Phone से apps से कनेक्ट कर सकते है इसकी सहायता से आप मेप पर असली लोकेशन का पता लगा सकते है वो भी बहुत ही आसानी से इसके आलावा अगर आप अपने बच्चो को फ़ोन नहीं देना चाहते है लेकिन इनकी लोकेशन को ट्रैक करना चाहते है तो इसके लिए आप को TrackID या Letstrack नाम की device लेनी होगी इस device को आप अपने बच्चो के बैग या कपडे पर लगा सकते है और आप किसी भी ब्राउज़र से उसकी रियल लोकेशन को ट्रैक कर सकते है
Select Language
Search Here
कंप्यूटर ज्ञान
Home
कंप्यूटर ज्ञान
GPS की सहायता से किसी की लाइव लोकेशन कैसे देखे - How to Track Live Location on Map
siddhnath kewat
ReplyDeleteMapMyIndia के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे
ReplyDelete