Select Language

Search Here

ब्लोगर्स के लिए सबसे जरुरी टिप्स - Important Tips for Bloggers and Website Openers

tips for bloggers, importent tips for blog, security tips for bloggers
दोस्तों अगर आप भी ब्लोगिंग की दुनिया में कदम रख चुके है या फिर अभी आपने ब्लोगिंग शुरू नहीं की है तो मैं आपको ब्लोगिंग शुरू करने से पहले कुछ टिप्स बताने जा रहा हूँ जिनको प्रयोग करना आपके लिए बहुत ही आवश्यक है आपको ब्लोगिंग के लिए कुछ खास सुरक्षा का ध्यान रखना बहुत ही जरुरी है अपने ब्लॉग की सिक्योरिटी को मजबूत करने के लिए हम आपके साथ कुछ टिप्स को साझा कर रहे है

कांटेक्ट फार्म  :-
अगर आपने ब्लॉग बना लिया है और आपने अपने ब्लॉग में About या फिर कांटेक्ट पेज बना लिए लिया है और उस पेज पर आपने अपने पर्सनल ईमेल एड्रेस का प्रयोग किया है तो कांटेक्ट स्क्रेपर्स आपकी वेबसाइट या ब्लॉग आपे ईमेल को स्क्रैप कर लेगे और इसे स्पैमिंग या ईमेल अकाउंट सेल करने के लिए इस्तेमाल कर सकते है यदि आप अपने ईमेल पर ब्लॉग से आने वाले स्पेम से बचना चाहते है तो इसके लिए कांटेक्ट फॉर्म सबसे भतार तरीका है यदि आप कांटेक्ट फॉर्म का प्रयोग करते है तो आप अपने पर्सनल ईमेल आईडी और कांटेक्ट डिटेल बताये बिना अपने अपने ब्लॉग रीडर से कम्युनिकेट कर सकते है

Google Apps का प्रयोग करे:
यदि आपने ब्लॉग या वेबसाइट बना रखी है तो इसके लिए आपको google apps का प्रयोग करना चाहिए क्योकि google apps ब्लोगेर्स और वेबसाइट ओनर्स के लिए सबसे अच्छी सर्विस है ब्लोगर के लिए google apps बहुत ही जरुरी है आप अपने डोमेन के साथ अपने पर्सनलाइज्ड ईमेल बना सकते है तथा पर्सनलाइज्ड ईमेल के साथ google के features और सर्विसेज का लग उठा सकते है 

फालतू दे रजिस्ट्रेशन से बचे:
अगर यदि आपको किसी अन्य वेबसाइट पर रगिस्ट्रट्रेशन करना है तो आपको इसके लिए आपनी पर्सनल ईमेल अकाउंट का प्रयोग नहीं करना चाहिए इसके लिए हमेशा अलग सेकंड्री ईमेल अकाउंट का ही प्रयोग करे अलग अलग वेबसाइट के लिए अलग अकाउंट का प्रयोग करे यह डोमेन प्राइवेसी का सबसे अच्छा तरीका है जब कभी आप कोई नया डोमेन रजिस्टर करते है तो आपको प्राइवेसी सभी के लिए ओपन हो जाती है और कोई भी आपका डोमेन और आपको पर्सनल डिटेल जैसे ईमेल एड्रेस, फ़ोन नंबर आदि को आसानी से देख सकते है देखा गया है की अधिकतर ब्लोगेर्स इसको नजरंदाज कर देता है



<<<<  इन्हे भी पढ़े >>>>

टिप्स - ब्लॉगिंग कैसे करे - (How To Start a Blog)

No comments:

Post a Comment

Menu Bar

Website Visiters

Join Knowledge Word Community

Get Knowledge Word On Mobile

Get Knowledge Word On Mobile
Scan This Code By Your Mobile and Get Letest Notifications of Knowledge Word