आज के युग मे जब हम हाईटेक होते जा रहे है वही अनेको समस्याये भी हमारे सामने आने लगी। आप जब भी इन्टरनेट पर कार्य करते है तो आप किसी कम्पनी या भी किसी हैकर की निगरानी में होते है। ऐसी स्थिति से कैसे बचा जाये आज हम इसी के विषय मे जानेगे। जब आप किसी सर्च इंजन पर जब कुछ सर्च करते है तो प्रत्येक सर्च इंजन आपकी पूरी वेब हिस्ट्री को रखता है। आपकी इस सर्च हिस्ट्री को ऐड देने वाली कम्पनीयाँ इन सर्च इंजन से खरीद लेती हैं। जिसके कारण ये ऐड कम्पनीयाँ भी आपके बारे में सब कुछ जान जाती हैं इस सब चीजो को देखते हुए आपको साइबर हमलों से बचने का कोई न कोई तरीका तो तलाश करना ही होगा। तो चलिये हम आपको बताते है ये तरीका क्या हैं यह तरीका है आइडेन्टिटी हाइडिंग का। इसका करने के लिये इन्टरनेट पर कई प्रकार के साधन उपलब्ध है। इन तरीको का उपयोग करके आप आसानी से पता लगा सकते है कि किस वेबसाईट के पास आपकी क्या जानकारी हैं। और इन तरीको का प्रयोग करके आप हैकर और ऐड मेकर्स से भी बडी आसानी से बच सकते हैं। आइर्डेिन्टटी हाइडिंग के समय आप की ब्राजिंग की स्पीड तो बढ़ती ही है साथ ही आपके सामने सर्च रिजल्ट भी ज्यादा बहतर आते हैं। आपकी प्राइवेसी का सबसे ज्यादा खतरा आपके सामने सर्च इंजन से ही होता है क्योकि सभी सर्च इजन में कुछ ऐसे टूल होते है जो आपकी सारी ब्राउजिंग हिस्ट्री बना लेते हैं। ये सर्च इजन आपके आई पी ऐड्रेस के द्वारा आपकी अन्य सभी जानकारियों का डाटाबेस भी बना लेते हैं। और उसे अन्य कम्पनीयों को बेच देते हैं। इससे बचने के लिये आप अपने ब्राउजर मे ऐडब्लाॅक टूल को भी इन्सटाल कर सकते हैं। और इसे आप https://adblockplus.org से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा आप https://www.startpage.com/ जैसे सर्च इन्जन का प्रयोग ब्राउजिंग के लिये कर सकते हैं। इस सर्च इन्जन में आपका किसी भी प्रकार का डाटा सेव नही किया जाता हैं। यदि आप स्मार्ट फोन या टैब्स का प्रयोग करते हैं तो आपको और भी ज्यादा सतर्क रहने की आवश्यकता होगी। इसके लिए आपको अपनी स्मार्ट डिवाइस मे ऐनटी स्पाई वेयन इन्स्टाॅल करके रखना चाहिए। जिससे आप अपनी होने वाली जासूसी को कुछ हद तक रोक सकते हैं। आपको ऐसे Anti Virus Suite लेने चाहिए जो तीनो प्रकार के काम कर सके जैसे प्राइवेसी प्रोटेक्शन सेक्योरिटी तथा वायरस प्रोटेक्शन आदि। इस कार्य के लिये आप www.malwarebytes.com से मालवेयर बाइट्स नामक टूल या फिर बिट डिफेन्डर कलूफल ऐप्प Bitdefender Clueful Privacy App का भी प्रयोग कर सकते हैं।
Select Language
Search Here
कंप्यूटर ज्ञान
Home
कंप्यूटर ज्ञान
इंटरनेट पर साइबर हमले से अपने कंप्यूटर को कैसे बचाये - How to protect your computer from cyberattack.
No comments:
Post a Comment