आपने डिवाइस ड्राईवर के बारे में तो सुना ही होगा लेकिन क्या आप जानते है कि ये डिवाइस ड्राईवर आखिर होता क्या है इसका क्या काम है तो आज हम इसी बारे में बात करेंगे डिवाइस ड्राईवर एक ऐसा सॉफ्टवेयर होता है जो हाई लेवल के कंप्यूटर प्रोग्राम को कंप्यूटर हार्डवेयर डिवाइसेस से इंटर कनेक्ट करता है और कंप्यूटर से जुड़े सभी हार्डवेयर को कण्ट्रोल भी करता है इसे हम आम बोलचाल की भाषा में सॉफ्टवेयर ड्राईवर भी कहते है जैसे साउंड ड्राईवर, लेन ड्राईवर, मदर बोर्ड ड्राईवर आदि सभी हार्डवेयर डिवाइस का अपना सॉफ्टवेयर ड्राईवर होता है जिसकी सहयता से ये डिवाइस कंप्यूटर से कनेक्ट होती है सही ड्राईवर न मिलने के कारण आपका हार्डवेयर ठीक प्रकार से काम नहीं कर पाता है, आपने ये ध्यान दिया होगा की जब भी आप अपने कंप्यूटर से कोई नया हार्डवेयर जैसे प्रिंटर या स्कैनर आदि अटेच करते है तो हमें उस हार्डवेयर का ड्राईवर सॉफ्टवेयर इनस्टॉल करना पड़ता है उस हार्डवेयर के सही ड्राईवर से उस हार्डवेयर से सम्बंधित समस्या दूर हो जाती है डिवाइस ड्राईवर सॉफ्टवेयर डिवाइस से कम्यूनिकेट करने के लिए ज्यादातर कंप्यूटर बस या कम्युनिकेशन सब सिस्टम का प्रयोग करता है अब भी कोई कालिंग प्रोग्राम ड्राईवर के रूटीन को एक्सेस करता है तो ड्राईवर द्वारा सम्बंधित डिवाइस के लिए कमांड दे दिया जाता है जब डिवाइस द्वारा ड्राईवर को वापस डाटा भेजा जाता है तब जाकर ड्राईवर ओरिजिनल कालिंग प्रोग्राम का रूटीन को इनवोक करता है ये ड्राइवर्स आमतोर पर हार्डवेयर डिपेंडेंट होते है साधारण भाषा में कहा जाये तो यह एक प्रकार से हार्डवेयर डिवाइस एप्लीकेशन या ऑपरेटिंग सिस्टम के बीच ट्रांसलेटर का काम करता है जब कोई हार्डवेयर जैसे माउस कीबोर्ड, प्रिंटर आदि ख़रीदा जाता है तो उस हार्डवेयर को बनाने वाली कम्पनी के द्वारा उस हार्डवेयर से सम्बंधित ड्राईवर उस हार्डवेयर के साथ उपलब्ध कराया जाता है जैसे ही आप अपने कंप्यूटर में कोई हार्डवेयर को कनेक्ट करते है तो हमें उस हार्डवेयर का ड्राईवर इनस्टॉल करना पड़ता है जो आपके ऑपरेटिंग सिस्टम को बताता है कि उस डिवाइस से किस प्रकार कम्यूनिकेट करना है सम्बंधित हार्डवेयर के ड्राईवर की सहयता से आप उसके साथ फ़ोल्डर्स का उपयोग कर सकते है किसी भी अन्य फाइल की तरह ही ड्राईवर सॉफ्टवेयर को भी डाउनलोड किया जा सकता है अधिकतर ड्राईवर एजुकेशनल फाइल के रूप में होता है जिसे क्लिक करते ही इनस्टॉल शुरू हो जाता है पहले यह सुनिश्चित कर लिया जाता है कि इनस्टॉल किया जा रहा ड्राईवर हार्डवेयर के उपयुक्त है भी या नहीं आमतोर पर जब भी कोई नया ड्राईवर इनस्टॉल करे तो याद रखे कि इसके बाद कंप्यूटर को रिबूट जरुर करे हार्डवेयर बनाने वाली कम्पनी की वेबसाइट पर उस कम्पनी द्वारा बनाया गये हार्डवेयर से सम्बंधित डिवाइस ड्राईवर मिल सकता है डिवाइस ड्राईवर अपडेट के लिए माइक्रोसॉफ्ट विंडोज अपडेट फीचर का भी प्रयोग आप कर सकते है तो ये थे डिवाइस ड्राईवर के बारे में कुछ बेसिक जानकारी अगर आपके पास इस बारे में कोई सवाल है तो आप comment के माध्यम से पूछ सकते है
Select Language
Search Here
कंप्यूटर ज्ञान
Some examples of device driver software
ReplyDeleteSome examples of device driver software
ReplyDelete