यदि आपके द्वारा भी गलती से गूगल काॅन्टैक्टस डिलीट हो गये हो तो आज के इस लेख में मैं आपको बताने वाला हूँ कि आप अपने गलती से डिलीट हुए गूगल काॅन्टैक्टस को फिर से कैसे वापस पा सकते हैं। गूगल आपके गलती से डिलीट हो जाने वाले काॅन्टैक्टस को वापस रिस्टोर करने में आपकी सहायता कर सकता हैं। ऐसा करने के लिए आपको सबसे पहले अपने वेब ब्राउजर में एक नयी गूगल काॅन्टेक्टस की वेब साइट को खोलना है । वेबसाइट खोलते समय इस बात का ध्यान रखे कि आपको ये वेबसाइट उसी ईमेल अकाउंट से खोलनी है जिस ईमेल इस के काॅन्टेक्टस आप वापस रिस्टोर चाहते है इतना करने के बाद वेबसाइट के बाई तरफ मेन्यू में जाना है और More वाले बटर पर क्लिक करना है। और रिस्टोर काॅन्टैक्टस वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। इतना करने के बाद आप वह टाइम फ्रेम चुन सकते हैं जिसमें डिलीट किये गये काॅन्टैक्ट को आप रिस्टोर करना चाहते है। अब आप रिस्टोर बटन पर क्लिक कर दें। ऐसा करने से आपके सभी खोये हुए काॅन्टैक्टस रिस्टोर हो जायेगे।
Select Language
Search Here
कंप्यूटर ज्ञान
No comments:
Post a Comment