सूर्य की उम्र 5 मिलियन वर्ष के लगभग है इसकी बाहरी सतह के तापमान ६००० डिग्री सेल्सियस के लगभग और इस पर मोजूद काले घब्बो को तापमान १५०० डिग्री सेल्सियस के आसपास है सूर्य अपने अक्ष पर पूर्व से पश्चिम की और परिभ्रमण करता है इसका मध्य भाग २५ दिनों में और ध्रुवीय भाग ३५ दिनों में के घूर्णन पूरा करता है सूर्य की संरचना में ७१% हाइड्रोजन, 26.5% हीलियम, और 2.5% एनी गैसे है, सूर्य की दीप्तिमान सतह को प्रकाश मंडल कहा जाता है, सूर्य ग्रहण के समय सूर्य के दिखाई देने वाले भाग को सूर्य किरीट (Corona) कहते है, सूर्य किरीट के X-Ray निकलती है जिसे सूर्य का मुकुट कहा जाता है पूर्ण सूर्य ग्रहण के समय सूर्य किरीट से ही प्रकाश प्राप्त होता है सूर्य के प्रकाश को पृथ्वी से सूर्य तक पहुचने में लगभग 8 मिनट 16.6 सेकंड का समय लगता है, सूर्य के उत्तरी ध्रुव की ज्वाला को औरोरा बोरियालिस और दक्षिण ध्रुव की ज्वाला को ऑस्ट्रेलिस कहते है.सूर्य का व्यास प्रथ्वी के व्यास का 110 है और सूर्य पृथ्वी से 13 लाख गुणा बड़ा है पृथ्वी को सूर्य के ताप का 2 लाखवा भाग ही मिल पता है तो ये थी सूर्य के बारे में रोचक जानकारी अगर आपके पास भी सूर्य के बारे में कोई जानकारी हो तो आप कमेंट के माध्यम से शेयर कर सकते है
Select Language
Search Here
सामान्य ज्ञान
No comments:
Post a Comment