आज की इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे मोबाइल एप्लीकेशन के बारे में बतायेगे जिनके माध्यम से आप फाइल को बहुत ही आसानी से शेयर कर सकते है डाटा को शेयर करने के लिए बहुत सारे मोबाइल एप्लीकेशन है लेकिन ये एप्लीकेशन डाटा की खपत ज्यादा करते है हम फाइल आदि को शेयर करने के लिए whatsapp, फेसबुक आदि का प्रयोग करते है लेकिन ये प्लेटफार्म डाटा को अधिक प्रयोग करते है, इन एप्लीकेशन के आलावा भी मार्किट में बहुत सरे एप्लीकेशन उपलब्ध है जो फाइल्स को तेजी से शेयर करते है और डाटा को भी बहुत कम यूज़ करते है इससे आपका डाटा भी बचता है कुछ मोबाइल एप्लीकेशन डाटा का प्रयोग किये बगेर ही फाइल को इन्टरनेट के बिना ही शेयर कर देते है आज के इस लेख में हम एसे ही कुछ एप्लीकेशन के बारे में विस्तार से जानेगे-
Share it: Share it एक बहुत ही पोपुलर एप्लीकेशन है जिसके माध्यम से आप डाटा को शेयर कर सकते है, बिना usb के और बिना डाटा खर्च किये इस एप्प के माध्यम से बहुत ही तेजी से विडियो, म्यूजिक आदि को शेयर किया जा सकता है
Zapya : दुनिया भर में करोडो लोग क्रोस प्लेटफार्म शेयरिंग के लिए इस एप्प का प्रयोग करते है, इस एप्प के माध्यम से एंड्राइड, iPhone , विंडो, ताईजेन, PC पर इंस्टाल किया जा सकता है इसके माध्यम से इमेज, विडियो या एप्प शेयर किये जा सकते है,
4 Share App : इस एप्प के द्वारा भी आपको फाइल शेयरिंग का विकल्प मिलता है, लेकिन यह एप्प सिर्फ एंड्राइड डिवाइस पर ही काम करता है, इस एप्प के माध्यम से सभी प्रकार की फाइल्स को बहुत ही आसानी से शेयर किया जा सकता है, इस एप्प से फाइल्स को शेयर करने के लिए आपको किसी प्रकार के USB, इन्टरनेट कनेक्शन और डाटा को इस्तेमाल करने की जरुरत नहीं पड़ेगी.
Super Beam: सुपर बीम बड़ी फाइल्स को शेयर करने के लिए बहुत ही अच्छा एप्प है इस एप्प पर QR Code, NFC या मेनुअल शेयरिंग के द्वारा दो डिवाइस को शेयर किया जा सकता है, wifi डायरेक्ट य होने की स्थिति में यह एप्प हॉटस्पॉट मोड में चलता है
No comments:
Post a Comment