इस लेख में हम शुक्र ग्रह के बारे में कुछ खास बातो को जानेगे जिनके बारे में सभी को पता होना बहुत ही आवश्यक है क्योकि इन कुछ खास तथ्यों में से ही एग्जाम में बार बार प्रश्न पूछे जाते है तो जानते है शुक्र के बारे में रोचक जानकारी -
शुक्र ग्रह को साँझ का तारा या फिर भोर का तारा भी कहते है क्योकि शुक्र ग्रह शाम के समय पश्चिम और सुबह के समय पूर्व दिशा में दिखाई देता है
ये सूर्य के क्रम में दूसरा और पृथ्वी के सबसे पास का ग्रह है
शुक्र सबसे गर्म और सबसे चमकीला ग्रह है
शुक्र को पृथ्वी के बहन या भगिनी भी कहते है
शुक्र ग्रह का कोई उपग्रह नहीं है
No comments:
Post a Comment