मंगल पर आयरन ओक्सइड के उपस्थिति के कारण इसका रंग लाल दिखाई देता है
मंगल ग्रह को लाल ग्रह भी कहते है
मंगल सूर्य से चौथे नम्बर का ग्रह है
इस ग्रह पर पृथ्वी के तरह से ऋतू परिवर्तन होता है
फोबोस और डीमोस इसके उपग्रह है
इसका परिक्रमण काल 687 दिन का है
सौरमंडल का सबसे ऊँचा ज्वालामुखी ओलियस मेसी और सौरमंडल का सबसे ऊँचा पर्वत निक्स ओलम्पिया जो माउंट एवरेस्ट से 3 गुणा ऊँचा है इसी ग्रह पर है
No comments:
Post a Comment