आज के समय मे पूरी दूनिया में अपराधियो के माध्यम से कम्पयूटर के हैक होने की खबरे अक्सर सुनने को मिलती रही हैं। ऐसी स्थिति में कम्पयूटर प्रयोगकर्ता को अपने कम्प्यूटर के हैक होने का खतरा हमेशा बना रहता हैं। साइबर अपराधी आपके कम्प्यूटर को किसी ऐसे देश से हैक करते है जहाँ की साइबर तकनीक अधिक विकसित नही होती हैं। ऐसे देशो में कम्प्यूटर अपराधियो का आसानी से पता लगाया नहीं जा सकता हैं। कई बार तो साइबर अपराधियो का पता लगा पाना नामुमकिन हो जाता है। इससे हैक हुए कम्प्यूटर के यूजर बहुत अधिक आर्थिक और मानसिक हानि हो सकती है। और यदि यूजर की अति महत्वपूर्ण जानकारी जैसे क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड का नम्बर या बैंक अकाउट की जानकारी आदि। यदि ये जानकारी यूजर के कम्प्यूटर मे सेव है तो हैकर इसे चुरा सकते है और यूजर का अर्थिक नुकसान पहुचा सकते है। कम्प्यूटर यूजर्स को होने वाली इस प्रकार की परेशानियों को देखते हुए कम्प्यूटर वैज्ञानिक एक ऐसी तकनीक पर काम कर रहे है, जिसके माध्यम से कम्प्यूटर हैक करने वाले अपराधियों का पता लगाना बहुत आसान हो जायेगा। इस तकनीक का नाम है Refinable Attack Investigation Process (RAIN) रखा गया है। शीघ्र आने वाली इस नयी तकनीक से साइबर सिक्योरिटी को, इस प्रकार Automated किया जा सकेगा जिसके माध्यम से Attack करने वले की सारी जानकारी आसानी से निकाली जा सकें। यह एक फाॅरेंसिक तकनीक है, जिसके जरिये कम्प्यूटर यूजर्स अपने सिस्टम पर हाल ही केStatus और Networking को पहचान सकते हैं। इस प्रक्रिया से अटैक के तरीके का पता किया जा सकता है।
शीघ्र आने वाला यह नया RAIN System लगातार कम्प्यूटर की माॅनिटरिंग करेगा। और कुछ जरूरी Information मिलने पर उसे फिल्टर कर लेगा। इससे स्टोरेज फुल होने की दिक्कते नही होगी। साथ ही इससे हैकर्स के साइबर अटैक का टाइम और लोकेशंन भी मिल जाती है। शीघ्र आने वाला यह RAIN System उच्चस्तरीय मिलिट्री और कम्प्यूटर नेटवर्क सिक्योरिटी को बढ़ाने में भी सहायक साबित होगा।
No comments:
Post a Comment