Select Language

Search Here

जम्मू-कश्मीर की धारा 370 के बारे में अति महत्वपूर्ण जानकारी - VERY IMPORTANT INFORMATION ABOUT JAMMU-KASHMIR ARTICLE - 370

आज के इस लेख में हम जम्मू कश्मीर से सम्बंधित धारा 370 के बारे में विस्तारपूर्वक जानेगे, यह एक एसी धारा  है जिसने भारत के एक अभिन्न अंग जम्मू कश्मीर को भारत से अजग कर रखा है, इस लेख में मैं आपको धारा – 370 के बारे में कुछ एसी बाते बताने वाला हूँ जिन्हें सायद आप नहीं जानते होगे और जिन्हें जानकर आप भी कहेगे की इस धारा को खत्म करना बहुत ही अवश्यक है, धारा 370 के अनुसार जम्मू-कश्मीर में निवास करने वाले नागरिकों के पास दोहरी नागरिकता होती है और जम्मू कश्मीर का राष्ट्रध्वज भी अलग है, भारत की विधान सभाओ को कार्यकाल 5 वर्ष होता है जबकि जम्मू कश्मीर की विधानसभा का कार्यकाल  भी 6 वर्षों निर्धारित किया गया है, धारा 370 के कारण ही जम्मू कश्मीर में भारत के राष्ट्रध्वज (तिरंगे) या राष्ट्रीय प्रतीकों के अपमान को अपराध नहीं माना जाता है, और जम्मू कश्मीर में भारत के उच्चतम न्यायालय के आदेश भी को नहीं माना जाता है, धारा 370 की प्रतिबधता के कारण भारत की संसद जम्मू - कश्मीर के बारे में बहुत सीमित क्षेत्रो में ही कानून बना सकती है । यहाँ पंचायत के अधिकार नहीं है, कश्मीर में भारत के किसी अन्य राज्य के लोग जमीन नहीं खरीद सकते है, यहाँ तक की अगर जम्मू कश्मीर की कोई लड़की जम्मू कश्मीर के आलावा भारत के किसी दूसरे राज्य के व्यक्ति के साथ विवाह कर ले तो उस महिला की जम्मू कश्मीर की नागरिकता समाप्त हो जाती है, और यदि जम्मू कश्मीर की कोई महिला पाकिस्तान के किसी व्यक्ति से शादी कर लेती है तो उस पाकिस्तानी व्यक्ति को भी जम्मू कश्मीर की नागरिकता मिल जाती है, अर्थात इस धारा के कारण ही पाकिस्तानियों को भी भारत की नागरिकता आसानी से मिल जाती है, जम्मू कश्मीर की महिलाओ पर शरियत कानून लागु होता है । यहाँ तक की धारा 370 के कारण जम्मू कश्मीर में और RTI, CAG या भारत को कोई भी कानून  लागू नहीं होता है। कश्मीर में काम करने वाले किसी चपरासी को मात्र 2500 रुपये ही मिलते है, जम्मू कश्मीर के हिन्दू और सिखों (जम्मू कश्मीर में अल्संख्यको है) को मात्र 16% का आरक्षण ही प्राप्त है, ये धारा भारत के माथे पर एक कलंक की तरह है जो भारत के विकास में बाधा का काम कर रही है इसलिए आपको भी इस धारा खत्म करने के लिए सपोर्ट करना चाहिए ताकि भारत की संसद के द्वारा इसके बारे में कुछ कदम उठाये जाये जिसे इसे खत्म किया जा सके अगर आप भी इस बारे में कुछ कहना चाहते है तो आप कमेंट के माध्यम से अपने विचार सांझा कर सकते है

No comments:

Post a Comment

Menu Bar

Website Visiters

Join Knowledge Word Community

Get Knowledge Word On Mobile

Get Knowledge Word On Mobile
Scan This Code By Your Mobile and Get Letest Notifications of Knowledge Word