Select Language

Search Here

ऑनलाइन लेनदेन करते समय ध्यान रखने वाली बाते - Rules and important tips for Online Transactions

आज के आधुनिक डिजिटल ज़माने में लेनदेन ऑनलाइन होने लगा है अब व्यापारी, आम जनता सभी ऑनलाइन लेनदेन करते है चाहे ऑनलाइन कुछ खरीदना हो या किसी को पेमेंट करनी हो इसके लिए ऑनलाइन माध्यम अधिक प्रयोग होने लगा है लेकिन आपको ऑनलाइन लेनदेन करते समय कुछ बातो को अवश्य याद रखना चाहिए क्योकि सायबर अपराधी आपके द्वारा की गयी छोटी सी गलती का फायदा उठा सकते है और पैसे को चोरी कर सकते है इस इस प्रकार की हानि से बचने के लिए आपको हमारे द्वारा बतायी गयी कुछ बातो को ध्यान रखना है 
1. ज्यादातर लोग ऑनलाइन लेनदेन जैसे नेटबैंकिंग, ऑनलाइन शौपिंग, टिकेट बुकिंग काम को साइबर कैफ़े पर जाकर करते है एसे में साइबर अपराधी आसानी से आपकी क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड की महत्वपूर्ण जानकारी को चुरा सकते है और आपको आर्थिक नुकसान पहुचा सकते है इसलिए आपको साइबर कैफ़े आदि पर ऑनलाइन लेनदेन करने से बचना चाहिए, 
२. कई बार आप लोग डिजिटल लेनदेन करने के लिए पब्लिक और फ्री के wifi का प्रयोग करते है अगर आप एसा करते है तो साइबर अपराधी इसका फायदा उठाकर आपकी महवपूर्ण जानकारी को चोरी कर सकते है और आपको आर्थिक हानि पहुचा सकते है इस प्रकार के wifi को प्रयोग न करके आपको अपने घर के wifi नेटवर्क का ही प्रयोग करना चाहिए.
3. अधिकतर लोग अपने नेट बैंकिंग और डेबिट कार्ड का पासवर्ड बहुत आसन बनाते है जिससे उसे याद रखने में आसानी हो आपको अपना पासवर्ड इजी न बनाकर स्ट्रोंग बनाना चाहिए जो मजबूत और लम्बा हो पासवर्ड जितना मजबूत होगा ऑनलाइन लेनदेन उतना ही सुरक्षित होगा, 
4. अधिकतर लोग पैसे बचने के लिए अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में फ्री एंटीवायरस सॉफ्टवेयर को इंस्टाल कर लेते है क्योकि फ्री एंटीवायरस टेक्निकल रूप से सुरक्षा देने में अधिक कारगर नहीं होता है, और साइबर अपराधियों को आपके कंप्यूटर में से डाटा को चोरी करने का आसान मोका मिल जाता है, एसी स्थिति से बचने के लिए आपको अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में हमेशा लाइसेंस एंटीवायरस का ही प्रयोग करना चाहिए ताकि आपका डाटा सुरक्षित रहे और उसे कोई चोरी ना कर सकते.
तो ये थी ऑनलाइन लेनदेन करते समय याद रखने योग्य कुछ मुख्य बाते जिन्हें आपको याद रखना चाहिए और हमारे द्वारा बताये गए उपरोक्त नियमो का पालन ऑनलाइन लेनदेन करते समय करना चाहिये, अगर आपके पास भी कोई सुझाव हो तो आप हमारे साथ साझा कर सकते है.

No comments:

Post a Comment

Menu Bar

Website Visiters

Join Knowledge Word Community

Get Knowledge Word On Mobile

Get Knowledge Word On Mobile
Scan This Code By Your Mobile and Get Letest Notifications of Knowledge Word